बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चीफ जस्टिस ने राज्यपाल फागू चौहान से की मुलाकात, कल हाई कोर्ट के शताब्दी भवन का करेंगे उद्घाटन

भारत के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे ने शुक्रवार को राज्यपाल फागू चौहान से राजभवन में मुलाकात की. मुख्य न्यायाधीश पटना हाईकोर्ट के शताब्दी भवन के उद्घाटन के लिए आए हैं. शताब्दी भवन के निर्माण में 204 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. 4 फरवरी 2014 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका शिलान्यास किया था.

chief justice sharad arvind bobde
मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे

By

Published : Feb 26, 2021, 10:04 PM IST

चीफ जस्टिस ने राज्यपाल फागू चौहान से की मुलाकात, कल हाई कोर्ट के शताब्दी भवन का करेंगे उद्घाटन

पटना: भारत के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे ने शुक्रवार को राज्यपाल फागू चौहान से राजभवन में मुलाकात की. मुख्य न्यायाधीश पटना हाईकोर्ट के शताब्दी भवन के उद्घाटन के लिए आए हैं. मुख्य न्यायाधीश रात्रि विश्राम राजभवन में ही कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-जज ने 5 दिन में सुनवाई कर बचा दी करियर, 12 साल पहले मारपीट में दर्ज केस से खतरे में पड़ गई थी सेना की नौकरी

204 करोड़ रुपए की लागत से बना है शताब्दी भवन
शताब्दी भवन के निर्माण में 204 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. 4 फरवरी 2014 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका शिलान्यास किया था. शताब्दी भवन में 43 कोर्ट रूम और 57 चैम्बर्स के अलावा दो लाइब्रेरी और अन्य सुविधाएं मौजूद हैं. इसका निर्माण हाईकोर्ट के पुराने भवन के पूरब में किया गया है.

उद्घाटन के समय नीतीश रहेंगे मौजूद
मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे शनिवार को शताब्दी भवन का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस हेमंत गुप्ता, जस्टिस इंदिरा बनर्जी, जस्टिस नवीन सिन्हा, कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद और पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल भी मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details