पटनाः रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पर पटना में पुलिस द्वारा किये गए लाठीचार्ज के विरोध में बिहार की सियासत तेज हो गई है. बिहार बंद को सफल बनाने के लिए समर्थकों ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. इस दौरान प्रदर्शकर्ताओं ने बिहार के विभिन्न जिलों में आगजनी कर सरकार विरोधी नारे लगाएं.
बिहार बंद को लेकर कार्यकर्ताओं ने सासाराम मुख्य मार्ग जाम कर दिया है. इस दौरान समर्थकों ने धोबी घटवा के समीप आगजनी कर नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बंद के दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. जिसको लेकर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
दरभंगा में प्रदर्शन कर रहे सुनीति रंजन दास ने कहा कि कहा को नीतीश कुमार के तनाशाही रवैया अब बर्दास्त नहीं की जाएगी. पुलिस ने हमारे नेता को बुरी तरह से पीटा है, जिसके विरोध में हम लोग बिहार के विभिन्न जिले में बिहार बंद के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कड़ी निंदा कर रहे है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे और लाठीचार्ज में शामिल पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर है.
बिहार बंद के दौरान नारेबाजी करते समर्थक बता दें कि आरएलएसपी द्वारा शनिवार को शिक्षा व्यवस्था में सुधार के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला था. राजधानी पटना में किए गए इस मार्च के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई थी जब पुलिस और आरएसएसपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. वहीं, पुलिस को कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा था. इसी के विरोध में सोमवार को बिहार बंद का ऐलान किया गया था. जिसको लेकर आज पूरे बिहार में बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है.