गयाःजिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय जन जन पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन स्क्रूटनी में रद्द कर दिया गया. नामांकन रद्द होने के बाद पार्टी के समर्थकों ने पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ईटीवी भारत के संवाददाता पर पत्थर और ईंट से हमला किया और पुलिस मूकदर्शक बनी रही. हालांकि, बाद में पुलिस ने प्रत्याशी सहित पांच लोगों को हिरासत में ले लिया.
समर्थकों ने की रोड़े बाजी
खिजरसराय अनुमंडल कार्यालय में जन जन पार्टी के उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार के स्क्रूटनी में नॉमिनेशन रद्द किए जाने के बाद उनके समर्थकों ने अनुमंडल कार्यालय में जमकर हंगामा किया. समर्थकों ने अनुमंडल कार्यालय में रोड़े बाजी की. जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंचकर हंगामा शांत कराने में जुट गई.