बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: नॉमिनेशन रद्द होने पर RJJP के  समर्थकों ने पत्रकार को पीटा, 5 गिरफ्तार - जन जन पार्टी के उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार का नॉमिनेशन रद्द

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया चल रही है. इसी बीच अतरी विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जन जन पार्टी के उम्मीदवार के समर्थकों ने ईटीवी भारत के संवाददाता धर्मेंद्र कुमार के साथ मारपीट की.

gaya
gaya

By

Published : Oct 10, 2020, 12:26 PM IST

Updated : Oct 10, 2020, 12:59 PM IST

गयाःजिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय जन जन पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन स्क्रूटनी में रद्द कर दिया गया. नामांकन रद्द होने के बाद पार्टी के समर्थकों ने पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ईटीवी भारत के संवाददाता पर पत्थर और ईंट से हमला किया और पुलिस मूकदर्शक बनी रही. हालांकि, बाद में पुलिस ने प्रत्याशी सहित पांच लोगों को हिरासत में ले लिया.

देखें रिपोर्ट

समर्थकों ने की रोड़े बाजी
खिजरसराय अनुमंडल कार्यालय में जन जन पार्टी के उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार के स्क्रूटनी में नॉमिनेशन रद्द किए जाने के बाद उनके समर्थकों ने अनुमंडल कार्यालय में जमकर हंगामा किया. समर्थकों ने अनुमंडल कार्यालय में रोड़े बाजी की. जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंचकर हंगामा शांत कराने में जुट गई.

पत्रकार को नेता के समर्थकों नेपीटा
हंगामा कर रहे समर्थकों को भगाने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां चलाई. इस दौरान ईटीवी भारत के संवददाता धर्मेंद्र कुमार भी समर्थकों के चंगुल में फंस गए. नेता के समर्थकों ने उनको बुरी तरह से पीटा. फिलहाल पत्रकार का इलाज जयप्रकाश नारायण अस्पताल में कराया जा रहा है.

दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होने वाले हैं. पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है, वहीं दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है. इसके साथ ही सभी दल के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने पहुंच रहे हैं.

Last Updated : Oct 10, 2020, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details