पटना:एलजेपी (LJP) में जारी बगावत के बीच अब पार्टी में पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) का विरोध भी शुरू हो गया है. कार्यकर्ताओं ने आज राजधानी स्थित प्रदेश कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और पांचों सांसदों के खिलाफ नारेबाजी की. हंगामा करने वाले सभी चिराग पासवान (Chirag Paswan) के समर्थक थे. करीब 20-25 चिराग समर्थकों ने एलजेपी कार्यालय पहुंचकर बवाल काटा. इन लोगों ने संसदीय दल के नेता पशुपति कुमार पारस के विरोध में जोरदार नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें- LJP में टूट... बिहार में 6 फीसदी पासवान वोटर्स... चिराग को यूं हाथ से निकल कर जाने देगी BJP?
पशुपति पारस 'मुर्दाबाद' के नारे
चिराग पासवान के समर्थन में उतरे इन कार्यकर्ताओं ने पशुपति पारस मुर्दाबाद के नारे लगाए. इन लोगों का गुस्सा उपाध्यक्ष सुरजभान सिंह, नवादा से सांसद चंदन सिंह, खगड़िया से सांसद महबूब अली कैसर, वैशाली से सांसद वीणा देवी और समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज के खिलाफ भी दिखा.
बागी सांसदों के पोस्टर पर पोती कालिख
नाराज समर्थकों ने कार्यालय के बाहर लगे सभी पांचों सांसदों के पोस्टरों पर अपना गुस्सा उतारा और उन पर कालिख पोती. इनका सीधा आरोप है कि इन लोगों ने पार्टी के साथ गद्दारी की है. इन्हें बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी. ऐसे लोगों को किसी को मुंह दिखाने का भी अधिकार नहीं है.