पटना:एलजेपी में टूट (LJP) के साथ ही पार्टी और परिवार में तलवारें खिंच गई हैं. चाचा पशुपति पारस (Pashupati Paras) ने जहां भतीजे चिराग पासवान (Chirag Paswan)को तानाशाह करार दिया, वहीं भतीजे ने चाचा को विश्वासघाती बताया है. इस बीच चिराग समर्थकों ने राजधानी के इनकम टैक्स चौराहे पर ऐसा पोस्टर लगाया है, जिसमें लोगों से 'गद्दार चाचा से सावधान' रहने की अपील की गई है.
ये भी पढ़ें-प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले पशुपति पारस- 'भतीजा तानाशाह हो जाए तो चाचा क्या करेगा'
'बाहुबली और कटप्पा' की संज्ञा
इस पोस्टर में फिल्म बाहुबली के उस सीन को दिखाने की कोशिश की गई है, जिसे देखते ही लोगों के जेहन में बरबस ही सवाल आता है कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? चिराग समर्थकों द्वारा लगाए गए इस पोस्टर में चिराग पासवान को 'बाहुबली' और पशुपति पारस को 'कटप्पा' बताया गया है. फिल्म में 'कटप्पा' ने 'बाहुबली' के पीठ में खंजर खोंप दिया था. समर्थकों का कहना है कि असल जिंदगी में भी चाचा ने भतीजे पर पीछे से वार किया है.
'चाचा ने भतीजे को खंजर घोंपा'
चिराग समर्थकों का आरोप है कि पशुपति ने चिराग को धोखा दिया है. फिल्म की तरह ही चाचा ने पीछे से वार किया है. उनके पीठ में खंजर घोंपने का काम किया है. इनके मुताबिक पूरा प्रदेश और देश देख रहा है कि चिराग पासवान काफी दिनों से बीमार थे. जब वह बिस्तर से उठ भी नहीं पा रहे थे, तभी उनके चाचा ने अपने राजनीतिक लालच में आकर पार्टी को तोड़ दिया. जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.