पटना:आरजेडी के पूर्व एमएलसी और बिहार सरकार के मंत्री भोला यादव के समर्थक 10 सर्कुलर रोड के राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचकर विधान परिषद सीट के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं. राघोपुर के मतदाता, तेजस्वी यादव पर काफी नाराज हैं. इस बार आर-पार की लड़ाई के लिए राघोपुर से पटना पहुंचे तेजस्वी के वोटर्स पूर्व एमएलसी और मंत्री भोला यादव के समर्थन में सुबह 10 बजे से ही सर्कुलर आवास पहुंचकर नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव से मांग कर रहे हैं कि भोला यादव को एमएलसी का टिकट दिया जाए.
भोला यादव के समर्थकों का राबड़ी देवी आवास पर हंगामा, विधान परिषद सीट की कर रहे मांग
कुल 9 सीट पर विधान परिषद के चुनाव होने हैं. आरजेडी के खाते में तीन सीट गया है. अब उम्मीदवारी को लेकर कई लोग दावे कर रहे हैं. देखना होगा कि इस बार आरजेडी की तरफ से किसे विधान परिषद भेजा जाएगा.
तेजस्वी यादव को दी चेतावनी
भोला राय के समर्थकों का कहना है कि एमएलसी का टिकट नहीं दिया जाएगा तो राघोपुर की जनता इस बार उनको सबक सिखाएगी. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और अब नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के लिए राघोपुर सीट छोड़ने वाले एमएलसी भोला यादव के समर्थकों ने साफ कर दिया है कि तेजस्वी यादव को राघोपुर का अपमान का बदला चुकाना होगा. अगर भोला यादव को टिकट नहीं दिया जाता है तो इसका खामियाजा उन्हें आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा.
तेजप्रताप को भेजा जा सकता है विधान परिषद
भोला यादव के समर्थकों का कहना है कि राघोपुर की जनता ने तेजस्वी यादव को वहां से विधायक बनाया है. भोला यादव के कारण वहां की जनता आरजेडी का साथ देती है. अगर उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया गया तो राघोपुर की जनता इस बार आरजेडी का साथ नहीं देगी. उम्मीद जताई जा रही है कि आरजेडी के खाते में गए तीन सीटों में से एक पर लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को इस बार राज्य विधान परिषद भेजा जाएगा.