बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनंत समर्थक ने जारी किया ऑडियो क्लिप, कहा- ललन सिंह और पुलिस अपराधियों को देते हैं VIP ट्रीटमेंट

बंटू ने बिहार पुलिस के मुखिया से सवालिया लहजे में यह प्रश्न किया है कि आखिर अनंत सिंह के 1 ऑडियो वायरल होने पर उन पर कार्रवाई की गई, तो अब सरकार या पुलिस इस ऑडियो क्लिप की जांच एफएसएल से कब करवाएगी

supporter-of-anant-singh-released-audio-clip-of-murder-case

By

Published : Sep 7, 2019, 9:47 PM IST

Updated : Sep 7, 2019, 10:11 PM IST

पटना:मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के सबसे नजदीकी समर्थक बंटू सिंह ने आज एक ऑडियो जारी कर बिहार सरकार के मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए है. बंटू सिंह ने जदयू सांसद ललन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बंटू ने आज संवाददाता सम्मेलन में दो तस्वीरें भी जारी की. इन तस्वीरों में कुख्यात अपराधी प्रताप एके-47 लिए कुर्सी में बैठा नजर आ रहा है.

बंटू सिंह ने आज जो ऑडियो क्लिप जारी किया है, उसमें एक शख्स यह कह रहा है कि आज का सीन बताएंगे तो आप हिल जाएंगे. उसके बाद वह शख्स उसी ऑडियो क्लिप में बताता है कि हत्याकांड करने के आधा घंटा बाद, जब हम लौट रहे थे. तो हमको ऐसा लगा कि हम कोई सीएम हैं. लल्लन बाबू दौरे पर जा रहे थे. उसी समय ऐसी सेटिंग की कि हम क्या बोलें. लल्लन बाबू तो बहुत बड़का सेटर आदमी है न.

जारी ऑडियो क्लिप

अनंत समर्थक को मार दिया गया
बंटू सिंह ने साफ तौर से आरोप लगाते हुए कहा है कि जनवरी माह में अनंत सिंह के समर्थक कन्हैया को कुख्यात अपराधी प्रताप ने गोली मारी थी. उसके बाद प्रताप ने 1 शख्स से फोन पर बात कर यह जानकारी दी. बंटू का ने कहा कि सुन लीजिए कैसे प्रताप ने कन्हैया को गोली मारी और फिर बाद में पुलिस ने वीआईपी ट्रीटमेंट देते हुए सीएम के काफिले की तरह उसे गाड़ी में बैठा कर घटनास्थल से निकाला.

आरोप लगाते अनंत समर्थक

बिहार पुलिस से सवाल...

बंटू ने बिहार पुलिस के मुखिया से सवालिया लहजे में यह प्रश्न किया है कि आखिर अनंत सिंह के 1 ऑडियो वायरल होने पर उन पर कार्रवाई की गई, तो अब सरकार या पुलिस इस ऑडियो क्लिप की जांच एफएसएल से कब करवाएगी. अनंत समर्थक ने आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनाव के समय कन्हैया कुमार को गोली मारने के बाद कुख्यात अपराधी प्रताप और कुख्यात अपराधी ऋषि को नीरज कुमार और लल्लन सिंह ने पुलिस की मदद से बचा लिया.

ईटीवी भारत किसी भी वायरल ऑडियो-वीडियो की कोई पुष्टि नहीं करता है. उक्त ऑडियो क्लिप खबर की पारदर्शिता के लिए प्रेषित की गई है.

Last Updated : Sep 7, 2019, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details