बाढ़: प्रदेशभर में एनआरसी और सीएए को लेकर विरोध हो रहा है, ऐसे में भाजपा और उनके सहयोगी संगठन कई जगहों पर समर्थन यात्रा निकाल रहे हैं. इसी क्रम में बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह खेल मैदान से सीएए और एनआरसी को लेकर एक आभार यात्रा निकाली गई. जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग जमा होकर घंटों नारेबाजी करते रहे.
बाढ: CAA-NRC के समर्थन में BJP ने निकाली समर्थन आभार यात्रा - CAA and NRC in patna
यात्रा के दौरान आस-पास के दुकानदारों का सहयोग देखने को मिला लोगों ने खुद से अपनी दुकानें बंद कर कानून के समर्थन में पूरे शहर का भ्रमण किया. इस दौरान समर्थकों ने 'मोदी तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं और भारत माता की जय के नारे लगाते रहे.
शांतिपूर्ण तरीके से हुआ प्रदर्शन
एनआरसी और सीएए के समर्थन में निकाले गए इस आभार यात्रा का नेतृत्व बाढ़ के स्थानीय भाजपा नेता डा. सियाराम सिंह कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए कहा कि देश में इस कानून को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो में भ्रम फैलाया गया. जिसको लेकर वे इस कानून को जाने बिना ही सड़को पर उतर कर उग्र विरोध-प्रदर्शन कर रहे है. इसलिए इस कानून को लेकर जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से सीएए के समर्थन में आभार यात्रा का आयोजन किया गया था.
स्थानीय लोगों का मिला सहयोग
यात्रा के दौरान आस-पास के दुकानदारों का सहयोग देखने को मिला लोगों ने खुद से अपनी दुकानें बंद कर कानून के समर्थन में पूरे शहर का भ्रमण किया. इस दौरान समर्थकों ने 'मोदी तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं और भारत माता की जय के नारे लगाते दिखे.