पटना:पीएमसीएच के राजेंद्र सर्जिकल वार्ड में पिछले 3 दिनों से पानी की आपूर्ति बाधित हो गई थी. जिसे अब बीएमएसआईसीएल ने ठीक करा लिया है. पाइप लाइन डैमेज होने की वजह से राजेंद्र सर्जिकल वार्ड में पिछले 3 दिनों से पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई थी.
पानी की आपूर्ति बाधित
बता दें राजेंद्र सर्जिकल वार्ड के ग्राउंड फ्लोर पर अस्पताल का कोविड-19 वार्ड है. पानी की आपूर्ति बाधित होने से अस्पताल के कर्मियों के अलावे मरीजों की भी परेशानी काफी बढ़ गई थी.
दूसरे जगह किया ट्रांसप्लांट
बीएमएसआईसीएल कंपनी के माध्यम से डैमेज पाइप को ठीक करा रहे मिस्त्री अनिल कुमार ने बताया कि मरीन ड्राइव से पीएमसीएच को कनेक्ट करने के लिए जो रोड आ रहा है. उसे बनाने के क्रम में गावर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने सड़क के रास्ते में आ रहे पेड़ को जेसीबी से उखाड़ा और उसे दूसरे जगह ट्रांसप्लांट किया.
डैमेज हुआ वाटर पाइप लाइन
अनिल कुमार ने बताया कि इसी दौरान पेड़ को उखाड़ने के क्रम में जमीन के 10 फीट नीचे बिछा वाटर पाइप लाइन बुरी तरह डैमेज हो गया. इसी कारण पानी की आपूर्ति 3 दिनों तक बाधित रही. पीएमसीएच का वाटर पाइपलाइन वर्षों पुराना है और पेड़ को उखाड़ने के क्रम में पाइप लाइन के कई हिस्से मिट्टी में इधर-उधर गुम हो गए. जिसे ढूंढने में काफी वक्त लगा.
पानी की सुचारू व्यवस्था शुरू
अनिल कुमार ने बताया कि जिस मटेरियल का यह पाइप लाइन है, अब वह बाजार में नहीं मिलती है. इसी कारण पाइप लाइन के टूटे हिस्सों को मिट्टी में ढूंढना पड़ा. उन्होंने बताया कि अब यह पाइप लाइन पूरी तरह से ठीक कर दिया गया है और अस्पताल के राजेंद्र सर्जिकल वार्ड में पानी पहुंचने की सुचारू व्यवस्था कर दी गई है.