बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhojpuri Holi Song: होली के रंग में रंगे सुपर स्टार अरविंद अकेला, न्यू सॉन्ग 'जीजा तोहर बल्ले बल्ले' हुआ वायरल - Superstar Arvind Akela Kallu New Song

भोजपुरी इंडस्ट्री में होली के मौके पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन सॉन्ग रिलीज हो रहे हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू का न्यू सॉन्ग (Superstar Arvind Akela Kallu New Song) जीजा तोहर बल्ले बल्ले जारी हो गया है. रिलीज होने के साथ ही यह खूब वायरल भी हो रहा है. फैंस इस सॉन्ग पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. यहां देखें इस सॉन्ग का वीडियो...

सॉन्ग जीजा तोहर बल्ले बल्लेहुआ
सॉन्ग जीजा तोहर बल्ले बल्लेहुआ

By

Published : Feb 28, 2023, 2:32 PM IST

पटना:बिहार में होली लोकगीतों के बिना अधूरी मानी जाती है. फाल्गुन महीना हो और होली के गानों की बाहर ना आए ये कैसे हो सकता है. आज भी भोजपुरी के मशहूर सिंगर और सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना जीजा तोहर बल्ले बल्ले रिलीज (Jija Tohar Balle Balle) हो गया है. वहीं देखते ही देखते ये सॉन्ग वायरल होने लगा है. कल्लू का गाना जीजा तोहर बल्ले बल्ले एसआरके म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

पढ़ें-Bhojpuri Holi Song: नेहा राज का न्यू सॉन्ग 'होली ना भावता' हुआ रिलीज, दर्शकों को पसंद आ रहा रितु चौहान का लुक

सॉन्ग में है जीजा-साली की मस्ती: जीजा साली की ठिठोली पर बेस्ड यह सॉन्ग सबके कदम थिरकने पर मजबूर कर देने वाला है. होली के इस दमदार सॉन्ग में अरविंद अकेला कल्लू और जोया खान की केमेस्ट्री देखने लायक है. दोनों के ठुमके धमाकेदार हैं. इस गाने को कल्लू ने भोजपुरी के सबसे चर्चित आवाज शिल्पी राज के साथ मिलकर रिकार्ड किया है. इस गाने को लोग जमकर भी शेयर कर रहे हैं. वहीं इसे लेकर अरविंद अकेला कल्लू ने कहा है कि सॉन्ग दिलचस्प है और इसे सभी के पसंद के हिसाब से बनाया गया है.

सॉन्ग जीजा तोहर बल्ले बल्लेहुआ

सबसे हटके है ये सॉन्ग: सॉन्ग पर कल्लू कहते हैं कि उन्हें अपने काम और दर्शकों पर पूरा भरोसा है. होली की सॉन्ग के लिस्ट में यह एक और धमाकेदार सॉन्ग है. आप इसे देख और इन्जॉय करें. उन्होंने कहा आगे और भी गाने आएंगे लेकिन यह अभी तक सबसे अलग और नया गाना है. कहा जाता है कि बिना होली के गीतों के साथ होली नहीं लगती है इसलिए कलाकार भी लोगों के बीच में होली गीत परोस रहे हैं. जीजा साली हो या देवर भाभी हो ऐसे लोगों पर गायकों के द्वारा होली गीत परोसा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details