बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपर 30 के सुपर हीरो आनंद कुमार के साथ Exclusive...वो भी बिहारी स्टाइल में - आनंद कुमार की बायोपिक

सुपरथर्टी 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फैंटम फिल्म्स के बैनर तले आनंद कुमार के जीवन पर आधारित यह फिल्म बनाई गई है.

आनंद कुमार.

By

Published : Jul 11, 2019, 2:38 PM IST

Updated : Jul 12, 2019, 8:51 AM IST

पटना: बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार पर बनी फिल्म सुपर थर्टी 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. सुपर थर्टी विश्व के 71 देशों में रिलीज होगी. ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, उसके अनुसार फिल्म अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा जैसे बड़े देशों के अलावा कई छोटे-छोटे मुल्कों में भी रिलीज की जा रही है.

आनंद कुमार की बायोपिक है 'SUPER 30'
ईटीवी से खास बातचीत में आनंद कुमार ने कहा कि सुपर थर्टी सिर्फ मेरी कहानी नहीं है. ये उन तमाम शिक्षकों की कहानी है जो खुद संघर्ष कर बच्चों को अच्छा भविष्य देने की सोचते हैं. इस फिल्म में ये दिखाया गया है कि कैसे एक मामूली परिवार से ताल्लुक रखने वाला शिक्षक अपनी मेहनत के बलबूते यह मुकाम हासिल करता है.

आनंद कुमार से खास बातचीत

फिल्म में बिहार के कलाकार आएंगे नजर
आनंद कुमार ने कहा कि इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत ये है कि जो भी बच्चे इस फिल्म में किरदार निभा रहे हैं, वो सभी बिहार के हैं. इसके अलावा कई कलाकार बिहार के हैं. बॉलीवुड में आजतक जितनी भी फिल्में बनीं सब में बिहार की नकारात्मक छवि पेश की गई. लेकिन, सुपरथर्टी देखने के बाद लोग कहेंगे कि बिहार भी किसी से कम नहीं. इस तरह की प्रतिक्रियाएं बिहार के लोगों को लिए गौरव की बात होगी.

लोगों को प्रोत्साहिस करेगी 'SUEPR 30'
आनंद का कहना है कि लोग इस सिनेमा को देखकर काफी प्रोत्साहित होंगे. गरीब तबके के लोगों में ये विश्वास जगेगा कि हम भी किसी से कम नहीं. संसाधन और सुविधाएं बहुत मायने नहीं रखती अगर इंसान में जज्बा हो, जुनून हो तो वो कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है.

रितिक निभा रहे हैं आनंद की किरदार
बता दें कि इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में मैथमेटिशियन आनंद कुमार का किरदार निभाते हुए रितिक रोशन दिखेंगे. आनंद कुमार की जिंदगी के संघर्ष पर आधारित ये फिल्म बनाई गई है. रितिक रोशन के अलावा मृणाल ठाकुर, नंदी सिंह, रित्विक सहोर, पंकज त्रिपाठी, अमित शाह, वीरेंद्र सक्सेना और जॉनी लीवर जैसे कलाकार भी इस फिल्म में नजर आएंगे. पटना के किलकारी संस्थान से जुड़े सभी छात्र इस फिल्म में बाल कलाकार हैं.

Last Updated : Jul 12, 2019, 8:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details