पटनाः होली का त्यौहार आते ही होली केभोजपुरी गीतों की बहार आ जाती है. होली के नए-नए गाने धड़ल्ले से रिलीज होने लगते हैं. इस बीच भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का एक पुराना होली का गाना 'लहंगवा लस लस करता' यूट्यूब पर वायरल हो रहा है, जिसे अब तक करोड़ों लोगों ने देखा है. इस गाने के वायरल होते ही पवन सिंह अन्य भोजपुरी कलाकारों से काफी आगे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःभोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस अंजना सिंह की फोटो वायरल, फैंस भर रहे हैं ठंडी आह
ग्लैमरस दिख रही अभिनेत्री नीलम गिरीः आपको बता दें कि इस साल भी होली से पहले इस गाने ने यूट्यूब पर धूम मचा दिया है. इस गाने का जादू आज भी भोजपुरी दर्शकों को खूब भा रहा है. गाने में पवन सिंह की आवाज के साथ हॉट और ग्लैमरस अभिनेत्री नीलम गिरी की अदाएं देखते बन रही हैं. नीलम गिरी की अदाओं ने इस गाने के वीडियो को और हॉट बना दिया है.
होली के रंग में रगें पवन सिंहःइस वीडियो को लाइक करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसमें पवन सिंह अपनी साली यानी को एक्ट्रेस नीलम गिरी के साथ होली के रंग में रगें हुए नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच की केमिस्ट्री ने इस गाने के वीडियो को बेहतरीन बना दिया है. गाने को पवन सिंह और आरोही भारद्वाज ने गाया है.
गाने के बोल अरुण बिहारी के हैंः ये होली सॉन्ग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर दो साल 2021 में रिलीज हुआ था. जो आज भी धमाल मचा रहा है. 'लहंगवा लस लस करता' के बोल अरुण बिहारी ने लिखे हैं. जबकि इसका संगीत छोटे बाबा ने दिया है. इस गाने के वीडियो को रवि पंडित ने डायरेक्ट किया है. जबकि इसको राहुल और रितिक ने कोरियोग्राफ किया है. इस गाने के वीडियो में नीलम गिरी की अदाएं देखकर इस ठंड में भी आपको पसीना आ जाएगा. इस गाने के वीडियो को दर्शकों ने खूब सराहा है.