बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: लॉकडाउन का उलंघन करने पर सुपर मार्ट सील - पटना पुलिस की कार्रवाई

लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में पटना पुलिस ने एक सुपर मार्ट को सील कर दिया. पुलिस ने मौके से आठ लोगों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक सभी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सामान बेच रहे थे.

मॉल सील
मॉल सील

By

Published : May 8, 2021, 7:01 AM IST

पटना:लॉकडाउन और कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों पर शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई हुई. इससे पहले भी कई छोटे दुकानदारों पर पुलिस की गाज गिर चुकी है. लेकिन इस बार एक सुपर मार्ट पर कार्रवाई हुई. दरअसल, बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक सुपर मार्ट से लॉकडाउन में 11 बजे के बाद भी ग्राहकों को सामान बेचा जा रहा था. इसकी शिकायतें पुलिस को मिल रही थीं. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुपर मार्ट को सील कर दिया.

इसे भी पढ़े:बेगूसराय सदर अस्पताल में फर्श पर मरीज का इलाज, सच्चाई जान आप भी करेंगे डॉक्टर को सलाम

मार्ट के मालिक समेत 8 गिरफ्तार
थानाध्यक्ष कैसर आलम ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस जब सुपर मार्ट के पास पहुंची तो वहां कुछ लोग खड़े थे. पुलिस को देखते ही सभी भाग निकले. इसके बाद जब मार्ट का शटर उठाया गया तो वहां मालिक मनोज कुमार समेत आठ स्टाफ व्यवसाय करने में व्यस्त थे. सभी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया.

इसे भी पढ़े: पटनाः ESIC अस्पताल में सोमवार से होगी 500 बेड की क्षमता, सेना के डॉक्टर संभालेंगे मोर्चा

महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज
थानाध्यक्ष ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन व लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले सभी गिरफ्तार लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. गिरफ्तार लोगों को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने बताया कि दुकान को सील कर दिया गया है.

सड़कों पर पसरा सन्नाटा
संपूर्ण लॉकडाउन के बाद कई दुकानदारों व बेवजह घुमने वालों पर कार्रवाई हुई है. इसी का नतीजा रहा कि शुक्रवार को सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा. पिछले दो दिनों के मुकाबले सड़कों व गलियों में लोगों की भीड़ कम दिखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details