पटना:लॉकडाउन और कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों पर शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई हुई. इससे पहले भी कई छोटे दुकानदारों पर पुलिस की गाज गिर चुकी है. लेकिन इस बार एक सुपर मार्ट पर कार्रवाई हुई. दरअसल, बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक सुपर मार्ट से लॉकडाउन में 11 बजे के बाद भी ग्राहकों को सामान बेचा जा रहा था. इसकी शिकायतें पुलिस को मिल रही थीं. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुपर मार्ट को सील कर दिया.
इसे भी पढ़े:बेगूसराय सदर अस्पताल में फर्श पर मरीज का इलाज, सच्चाई जान आप भी करेंगे डॉक्टर को सलाम
मार्ट के मालिक समेत 8 गिरफ्तार
थानाध्यक्ष कैसर आलम ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस जब सुपर मार्ट के पास पहुंची तो वहां कुछ लोग खड़े थे. पुलिस को देखते ही सभी भाग निकले. इसके बाद जब मार्ट का शटर उठाया गया तो वहां मालिक मनोज कुमार समेत आठ स्टाफ व्यवसाय करने में व्यस्त थे. सभी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया.