बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपर-30 के आनंद कुमार को आज मिलेगा महावीर पुरस्कार, तमिलनाडु के राज्यपाल करेंगे सम्मानित - Honor of Anand Kumar

सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार को 29 जनवरी को चेन्नई में एक समारोह के दौरान महावीर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित उन्हें पुरस्कृत करेंगे.

पटना
पटना

By

Published : Jan 27, 2021, 5:36 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 9:27 AM IST

पटना:बिहार के प्रख्यात गणितज्ञ और सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार को प्रतिष्ठित महावीर पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. ये पुरस्कार उन्हें 29 जनवरी को चेन्नई में एक समारोह के दौरान तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित देंगे. इस पुरस्कार में उन्हें 10 लाख रूपए नकद, एक प्रशस्ति पत्र और एक प्रतीक चिन्ह दिया जाएगा.

सुपर-30 के संस्थापक का सम्मान
भगवान महावीर फाउंडेशन की ओर से साल 1994 से प्रत्येक वर्ष महावीर पुरस्कार समाज के ऐसे लोगों को दिया जाता है, जो समाज में कमजोर लोगों के कल्याण के लिए निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं. आनंद कुमार इससे पहले भी कई पुरस्कारों से पुरस्कृत हो चुके हैं और उनके जीवन पर एक बायोपिक फिल्म भी बन चुकी है. जिसमें बॉलीवुड की चर्चित अभिनेता रितिक रोशन ने आनंद कुमार का किरदार निभाया था.

सुपर-30 के संस्थापक का सम्मान

ये भी पढ़ें-खुशखबरी: 94 हजार पदों के लिए शिक्षक बहाली की काउंसलिंग डेट हो सकती है जारी

आनंद कुमार को मिल चुके कई अवार्ड
बता दें कि साल 2017 में आनंद कुमार भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं और साल 2010 में बिहार सरकार का शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च पुरस्कार, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद शिक्षा पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं. हाल ही में आनंद कुमार को ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा की सरकार ने भी सम्मानित किया था.

raw

ये भी पढ़ें-पटनाः खरमास खत्म होते ही BJP ने RJD को दिया झटका, दो दर्जन नेता पार्टी में हुए शामिल

'जीवन में बेहतर करने की मिलती है प्रेरणा'
इस पुरस्कार के लिए नामित होने पर आनंद कुमार ने कहा है कि ये पुरस्कार और सम्मान उन्हें जीवन में बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है और उन्हें पूरा उम्मीद है कि आगे भी वह इसी जुनून के साथ शिक्षा के क्षेत्र में काम करते रहेंगे. समाज के गरीब छात्रों को पढ़ाने में उन्हें काफी आनंद आता है और जब ये छात्र जीवन में सफल हो जाते हैं तो उन्हें काफी खुशी होती है.

आनंद कुमार को मिलेगा महावीर पुरस्कार
Last Updated : Jan 29, 2021, 9:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details