बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपर-30 ने ज्योति को इंजीनियरिंग की तैयारी करने के लिए किया इनवाइट

आनंद कुमार ने ज्योति को उपाहर भेंट करते हुए तस्वीर शेयर की हैं. उन्होंने ज्योति की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वो सुपर 30 ज्वॉइन करे, तो ये हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी.

दरभंगा  की ज्योति
दरभंगा की ज्योति

By

Published : May 25, 2020, 8:47 PM IST

पटना: दरभंगा कि ज्योति के हौसले को देखते हुए चारो ओर उसकी सराहना की जा रही है. हर कोई उसके सम्मान में आगे आकर मदद कर रहा है. पिता को साइकिल पर बिठाकर हरियाणा के गुरुग्राम से बिहार के दरभंगा लाने वाली ज्योति को चर्चित शिक्षण संस्थान सुपर 30 ने संस्थान में इंजीनियरिंग की तैयारी कराने के लिए न्योता दिया है.

सुपर-30 के प्रणव कुमार ने रविवार को ज्योति और उनके पिता से मिलकर उन्हें उज्‍जवल भविष्य की शुभकामना दी और भविष्य में सुपर 30 में पढ़ने के लिए आमंत्रित किया.

ज्योति से मिले आनंद कुमार के छोटे भाई प्रणव

सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने सोमवार को सोशल मीडिया पर ज्योति से मुलााकत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'बिहार की बेटी ज्योति कुमारी ने हरियाणा से 1200 किलोमीटर साईकिल चलाते हुये अपने बीमार पिता को दरभंगा लाकर मिसाल कायम किया है. कल मेरे छोटे भाई प्रणव कुमार ने ज्योति से मुलाकात की. अगर ज्योति आगे चलकर आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करना चाहेगी तो हमलोगों का सौभाग्य होगा कि वह सुपर 30 का हिस्सा बने. इंजीनियरिंग की पढ़ाई में होने वाले खर्च की व्यवस्था हमलोग ही करेंगे.'

बता दें कि सुपर 30 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए प्रसिद्ध संस्थान है. इससे पहले भी ज्योति को कई शिक्षण संस्थानों ने निशुल्क शिक्षा देने या पढ़ाई में आने वाले सभी खर्च वहन करने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details