बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Anand Kumar Super 30 : फ्लाइट में मिला आनंद सर का होनहार छात्र.. देखकर 'सीना हो गया गर्व से चौड़ा'

ये इत्तेफाक ही था कि सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार की सीट पर बैठा यात्री कोई और नहीं बल्कि उनका पढ़ाया हुआ छात्र था. जब उसने अपनी पहचान बताकर अपने काम की उपलब्धि को पद्मश्री आनंद कुमार से साझा किया तो उन्हें उसपर गर्व हुआ और ट्वीट कर उस अनुभव को सबके साथ शेयर किया. पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 20, 2023, 4:06 PM IST

Updated : Apr 20, 2023, 4:12 PM IST

पटना: सुपर 30 के संस्थापक और पद्म पुरस्कार प्राप्त शिक्षक आनंद को कौन नहीं जानता? वे आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. उनके लिए स्पेशल क्षण तब आया जब फ्लाइट में उनकी बगल वाली सीट पर उनका पढ़ाया हुआ पुराने छात्र यात्री के रूप में आया. पद्मश्री आनंद कुमार को देखकर बड़े उत्साह के साथ प्रणाम किया और बोला 'सर मैं मोहम्मद फैज 2005 बैच का स्टूडेंट हूं...' उसकी उपलब्धि जानकर उनका आनंद कुमार का सीना चौड़ा हो गया.

आनंद कुमार को पद्मश्री का पुरस्कार देतीं राष्ट्रपति

ये भी पढ़ें- Padma Shri Award 2023: बिहार के तीन लोगों को मिला पद्मश्री पुरस्कार, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

पढ़ाये छात्र का दूसरे देश में कमाल: इस क्षण के बारे में उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ''आज फ्लाइट में पटना वापस आते वक्त बगल के सीट पर बैठा एक नौजवान बड़े उत्साह से प्रणाम करते हुये कहा कि सर मैं हूँ मोहम्मद फैज़ आपका 2005 बैच का स्टूडेंट हूं. उसने बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया में माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेर इंजीनियर है और उसके टीम द्वारा न्यूयॉर्क पुलिस के लिए बनाया गया सॉफ्टवेयर को दुनिया के ग्रेटेस्ट इनोवेशन के लिस्ट में शामिल किया गया है. फिर क्या, मेरा सीना गर्व से थोड़ा और चौड़ा हो गया.''

कौन हैं आनंद कुमार?: आनंद कुमार सुपर 30 कोचिंग के संस्थापक हैं. उनके नाम पर बॉलीवुड में मूवी भी बन चुकी है. आनंद कुमार को हाल ही में पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों इस पुरस्कार को प्रदान किया गया. आनंद कुमार देश के जाने माने गणितज्ञ हैं. आनंद कुमार ने सुपर-30 के जरिए अपनी पहचान बनाई है. गौरतलब है कि सुपर 30 में चयनित छात्र-छात्राओं को फ्री में IIT और JEE की तैयारी करवाते हैं.

Last Updated : Apr 20, 2023, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details