पटना: राजधानी में सोमवार को हुए सन्नी गुप्ता हत्याकांड के बाद उसका पूरा परिवार दहशत में है. सन्नी के पिता ने अपने घर के बाहर मकान बेचने के लिए बोर्ड लगा दिया है. उनका कहना है कि अब इस मोहल्ले में उनका परिवार सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है.
सरकार की तरफ से नहीं मिली कोई मदद
मृतक के पिता गोपाल गुप्ता ने बताया कि इस घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है. सन्नी अकेला ही 12 लोगों के परिवार का भरण पोषण करने वाला था. अब उसके जाने के बाद सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है.
बच्चे के साथ सन्नी की पत्नी सरकार से मुआवजे की मांग
गोपाल गुप्ता ने कहा कि अभी तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है, जिसकी वजह से वे अपना मकान बेचकर यहां से हमेशा के लिए चले जाना चाहते हैं. गोपाल गुप्ता ने सरकार से मुआवजे की मांग की, जिससे सन्नी के छोटे बच्चों का पालन पोषण हो पाए. साथ ही उन्होंने अपराधी को गिरफ्तार कर उसे कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.
लॉकडाउन के पालन को लेकर लड़ाई
बता दें कि सोमवार को एनसीसी कैडेट्स और स्थानीय लोगों के बीच लॉकडाउन के पालन को लेकर लड़ाई हो गई. इसी दौरान अपनी बालकनी में बैठे गोपाल बैंड के मालिक सन्नी गुप्ता को सिर में गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई.