पटना: बिहार में शराबबंदी लागू हुए 4 साल बीत चुके हैं. लेकिन बिहार में शराब पीने-पिलाने का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां तक की सूबे के कई जिलों से जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत की खबरें भी सामने आने लगी है. नीतीश कुमार के सामाजिक उत्थान के इस कदम को लेकर विपक्ष ने एक बार फिर हमला बोला है.
यह भी पढ़ें: नीतीश के मंत्री रामसूरत राय का दावा- 'मुजफ्फरपुर में शराब पीने से ही गई 5 लोगों की जान'
आरजेडी नेता सुनील सिंह ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा,' नीतीश कुमार बिहार के राजा राममोहन राय बनने के चक्कर में बिहार को बर्बाद कर रहे हैं'. वहीं, उन्होंने कहा कि शराबबंदी अच्छी चीज है. लेकिन नीतीश कुमार सिर्फ अपना चेहरा चमका रहे हैं. शराबबंदी पूरी तरह फेल है. राजधानी में ही खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है.