पटना: बाढ़ प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया. सुनील पासवान ही अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे. शक्ति परीक्षण में कुल 18 सदस्यों में 9 से कम सदस्य ही उपस्थित हुए थे.
बाढ़ प्रखंड अध्यक्ष पद पर सुनील पासवान बने रहेंगे, अविश्वास प्रस्ताव हुआ खारिज - Sunil Paswan
बाढ़ प्रखंड अध्यक्ष सुनील पासवान के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. शक्ति परीक्षण में 9 से कम सदस्यों की उपस्थिति के वजह से अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया.
राजधानी के बाढ़ प्रखंड अध्यक्ष सुनील पासवान के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. शक्ति परीक्षण के लिए बुधवार को दोपहर 1 बजे का समय निर्धारित किया गया था. शक्ति परीक्षण के दौरान कुल 18 सदस्यों में 9 से कम ही सदस्य उपस्थित हुए थे. इसलिए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया.
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बने रहेंगे
बता दें कि बाढ़ प्रखंड अध्यक्ष पद की सीट महादलित के लिए आरक्षित है. प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने शक्ति परीक्षण के लिए विपक्ष को अतिरिक्त समय भी दिया था . लेकिन सदस्यों की संख्या 9 से कम ही रही. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी बरकरार रखते हुए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया.