नई दिल्ली/ पटना: पूरी दुनिया में कोरोना को लेकर दहशत का माहौल है. प्रदेश में लॉक डाउन का ऐलान किया गया है. इसको लेकर जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने इस स्थिति में लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी को सरकार के आदेश का पालन कर कोरोना को हराना होगा.
सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि पूरी दुनिया में आज एक बहुत बड़ी संकट है. इसको लेकर बिहार में लॉक डाउन किया गया है. प्रदेश में सीतामढ़ी सहित सभी जगह किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है. अनाज, दवाई, दूध, सब्जी सब कुछ उपलब्ध है. हमें किसी प्रकार की घबराने की जरूरत नहीं है. सभी को अनावश्यक बाजार निकलने की जरूरत नहीं है. किसी भी स्थान पर भीड़ लगाने की जरूरत नहीं है.