पटना:पिछले सालपटना वासियों को जलजमाव की त्रासदी झेलनी पड़ी थी. इस बार मॉनसून की पहली बारिश में ही मुख्यमंत्री को जलजमाव की स्थिति का मुआयना करने के लिए मजबूर होना पड़ा. वहीं दो दिन से जारी झमाझम बारिश से पटना वासियों को फिर से डर सता रहा है. हालांकि, नगर निगम और सरकार की तरफ से जलजमाव के हालात से निपटने की पूरी तैयारी की गयी है.
मॉनसून आते ही पटना वासियों को जलजमाव का भय सताने लगता है. इस बार मॉनसून के पूर्व से ही पटना नगर निगम, इससे जुड़े कई एजेंसियां जलजमाव से निजात दिलाने में जुटी है. इसके लिए बड़े-बड़े नाले की उड़ाही की गयी है. नाला को अतिक्रमण मुक्त किया गया है. ड्रेनेज सम्प हाउस को चुस्त-दुरुस्त कर अत्याधुनिक मोटर लगाया गया है. वहीं, कई उपकरणों को ठीक किया जा रहा है. लेकिन दो दिनों के झमाझम बारिश ने राजधानी में जलजमाव के हालात हो गए हैं.
संप हाउस में पानी निकासी की पूरी तैयारी