पटना:भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 1 जुलाई से 20 अगस्त तक बापूधाम मोतिहारी के रास्ते पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट के बीच स्पेशल ट्रेन (Special Train In Patliputra Ayodhya Cant) की शुरुआत की जाएगी. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार (CPRO Veerendra kumar) ने बताया कि गाड़ी संख्या 03219/03220 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र समर स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) का परिचालन की जाएगी.
पाटलिपुत्र से अयोध्या कैंट के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, 1 जुलाई से 20 अगस्त तक होगा परिचालन - LATEST NEWS OF PATNA
पटना में यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे ने ( Special Train from Patliputra To Ayodhya) मोतिहारी से अयोध्या कैंट के लिए एक समर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है. जिसके लिए निर्धारित तिथि 1 जुलाई से 20 अगस्त तक रखा गया है. पढ़ें पूरी खबर...
एक जुलाई से होगी ट्रेन की शुरुआत: बता दें, अगले महीने के पहले दिन से लेकर 19 अगस्त तक हर शुक्रवार को गाड़ी संख्या 03219 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट ग्रीष्म स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र से 19.40 बजे प्रस्थान कर उसके अगले दिन सुबह साढ़े छह बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 03220 अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र समर स्पेशल(SUMMER SPECIAL TRAIN FROM PATLIPUTRA) 2 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रत्येक शनिवार को अयोध्या कैंट से 20.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी .
यह भी पढ़ें:भारत दर्शन यात्रा स्पेशल ट्रेन से करिए दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों की यात्रा, यहां जानिए पूरा पैकेज
कहां कहां रुकेगी यह ट्रेन: इस ट्रेन सेअप और डाउन की दिशा में पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के बीच स्पेशल ट्रेन सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, बाल्मिकीनगर रोड, पनियहवा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या स्टेशनों पर रूकते हुए जायेगी. वहीं, इस ट्रेन में कुल वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06 और साधारण श्रेणी के 04 कोच रहेंगे.