बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चढ़ते पारा ने 3 साल का रिकार्ड तोड़ा, भीषण गर्मी से फिलहाल राहत की संभावना नहीं - Celsius

पूरे राज्य में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. पटना का तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. प्रशासन ने गर्मी को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी दे दी हैं.

भीषण गर्मी से बचती छात्रा

By

Published : May 10, 2019, 8:49 AM IST

पटना: राजधानी सहित प्रदेश के सभी हिस्सों में भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुरुवार को गर्मी ने पिछले तीन साल का रिकार्ड तोड़ दिया. पटना में गुरुवार को अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस था. पूरे राज्य में उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. लोग गर्म हवाओं से खासे परेशान हैं.

गर्मी से फिलहाल राहत नहीं
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि राज्य में अगले दो-तीन दिनों तक गर्मी से निजात मिलने की संभावना नहीं है. इस दौरान राज्य के सभी हिस्सों में तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना है साथ ही लू भी जारी रहेगी.

धूप से बचती छात्रा

स्कूलों में की गई छुट्टी
तपती गर्मी को देखते हुए बिहार के कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. वहीं, कई जिलों में मध्य विद्यालय और उच्च विद्यालय के समय में बदलाव किए गए हैं. राजधानी पटना में जिलाधिकारी ने गर्मी को देखते हुए 10 मई से स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. वहीं, दूसरे अन्य जिलों में भी एक-दो दिनों में इसके आदेश जारी कर दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details