बिहार विधानसभा चुनाव 2020: सुल्तानगंज विधासभा सीट पर पहले चरण के तहत मतदान होना है. इस निर्वाचन क्षेत्र से आज तक आरजेडी और बीजेपी का खाता नहीं खुला है. यहां से कांग्रेस और जदयू ने जीत हासिल की है. जीत के आंकड़ों की बात करें, तो कांग्रेस का झंडा यहां सबसे ज्यादा बार बुलंद रहा है. यहां हुए चुनावों में कांग्रेस को 8 बार जीत मिली है तो वहीं, लगातार 4 बार जेडीयू ने बाजी मारी है.
बांका संसदीय क्षेत्र में आने वाली भागलपुर की सुल्तानगंज विधानसभा सीट 1951 में पहली बार अस्तित्व में आई. पहले चुनाव में कांग्रेस ने यहां से जीत हासिल की. इस विधानसभा क्षेत्र की जनसंख्या की बात करें, तो 2011 जनगणना के मुताबिक, सुल्तानंगज की जनसंख्या 4 लाख 36 हजार 079 है.