बिहार

bihar

कौन होगा सुल्तानगंज का 'सुल्तान' ? जीत का पंजा लगाने को JDU बेताब

By

Published : Oct 10, 2020, 3:04 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है. ऐसे में इस चरण में सुल्तानगंज विधानसभा सीट पर चुनाव होंगे. पढ़ें सुल्तानगंज सीट के बारे में....

देखें वीडियो
देखें वीडियो

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: सुल्तानगंज विधासभा सीट पर पहले चरण के तहत मतदान होना है. इस निर्वाचन क्षेत्र से आज तक आरजेडी और बीजेपी का खाता नहीं खुला है. यहां से कांग्रेस और जदयू ने जीत हासिल की है. जीत के आंकड़ों की बात करें, तो कांग्रेस का झंडा यहां सबसे ज्यादा बार बुलंद रहा है. यहां हुए चुनावों में कांग्रेस को 8 बार जीत मिली है तो वहीं, लगातार 4 बार जेडीयू ने बाजी मारी है.

बांका संसदीय क्षेत्र में आने वाली भागलपुर की सुल्तानगंज विधानसभा सीट 1951 में पहली बार अस्तित्व में आई. पहले चुनाव में कांग्रेस ने यहां से जीत हासिल की. इस विधानसभा क्षेत्र की जनसंख्या की बात करें, तो 2011 जनगणना के मुताबिक, सुल्तानंगज की जनसंख्या 4 लाख 36 हजार 079 है.

देखें वीडियो

मतदाताओं पर एक नजर

  • यहां की 87.87 फीसदी जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्र और 12.13 फीसदी जनसंख्या शहरी क्षेत्र में रहती है.
  • सुल्तानगंज में कुल आबादी में 12.97 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति और 0.02 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति की है.
  • 2019 के वोटर लिस्ट के मुताबिक, यहां पर 3,21,987 वोटर्स हैं.

कहलगांव विधानसभा सीट : कांग्रेस के गढ़ पर सबकी नजरें, क्या किला भेद पाएगा NDA?

इस चुनाव एक बार फिर कांग्रेस और जेडीयू आमने-सामने हैं. देखना होगा कि जदयू जीत का पंजा लगा पाती है या कांग्रेस फिर से अपना दबदबा कायम करने में कामयाब होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details