बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sultanganj Aguwani Bridge: 'खुली भ्रष्टाचार की पोल, इंजीनियर CM की जांच के बाद दोबारा गिरा पुल'.. प्रिंस राज - Prince Raj

23 जून को विपक्षी पार्टी की होने वाली बैठक पर लोजपा पारस गुट के सांसद प्रिंस राज ने निशाना साधते हुए कहा कि कुछ होने वाला नहीं है. जैसे पहले की तारीखें रद्द हुई थीं, वैसे ही इस बार की भी बैठक रद्द हो जाएगी. साथ ही उन्होंने अगुवानी पुल के गिरने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया और एसपी सिंगला कंपनी के विरोध का ऐलान किया है.

MP Prince Raj
MP Prince Raj

By

Published : Jun 9, 2023, 5:35 PM IST

सांसद प्रिंस राज

पटना:राजधानी से दिल्ली जाने के दौरान पटना एयरपोर्ट परलोजपा पारस गुट के नेता व सांसद प्रिंस राज ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. विपक्षी एकता पर निशाना साधते हुए उन्होंने दावा का 2024 में भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनेगी.

पढ़ें- Opposition Unity: पटना में 23 जून को होगी विपक्षी दलों की बैठक, क्या राहुल गांधी शामिल होंगे?

बोले प्रिंस राज- 'इस बार भी टल जाएगी बैठक की तारीख': प्रिंस राज ने विपक्षी एकता की बैठक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह लोग झूठ का मुखौटा लगाकर घूम रहे हैं. कोई भी बैठक नहीं होने वाली है. सांसद प्रिंस राज ने कहा कि जिस तरीके से पूर्व के बैठक कैंसिल हुए थे, इस बार की बैठक भी कैंसिल हो जाएगी.

"ये लोग विपक्षी एकता की बात करते हैं, लेकिन अपने ही पार्टी में एकता नहीं है तो यह सभी विपक्षी पार्टियों में एकता कैसे ला सकते हैं. जितनी विपक्षी पार्टियां हैं वह सभी पिछड़ी जातियों के विरोधी हैं. कांग्रेस के जो कार्यकर्ता और नेता हैं वह अपने आलाकमान से खुश नहीं हैं, साफ तौर से देख सकते हैं."- प्रिंस राज, सांसद

'अगुवानी पुल ने खोली भ्रष्टाचार की पोल':सांसद ने भागलपुर खगड़िया के बीच गंगा नदी में बन रहे सुल्तानगंज अगुवानी पुल के ध्वस्त होने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कितने साल से ये पुल बन रहा था? दो बार गिरा. इंजीनियर मुख्यमंत्री खुद जाकर जांच करते हैं तो दोबारा कैसे गिर गया? हमारी पार्टी एसपी सिंगला कंपनी को काम करने नहीं देगी, एक ईंट लगाने नहीं देगी. जहां-जहां भी काम कर रही है, विरोध करेंगे.

पढ़ें-Chirag Paswan का सीएम नीतीश पर तंज- 'बिहार में पुल नहीं बना पाते और चले हैं विपक्षी एकता का ब्रिज बनाने'

कांग्रेस नहीं दे रही महत्व: प्रिंस राज ने आगे कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस चुनाव जीती और चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री बनने के लिए आपस में लड़ रहे थे, इससे साफ स्पष्ट होता है कि सभी का आपस में कुछ ठीक नहीं है. प्रिंस राज ने कहा कि 12 जून को विपक्षी पार्टियों की बैठक को टाल दिया गया क्योंकि कांग्रेस विपक्षी पार्टी की बैठक को महत्व नहीं दे रही है.

"ललन सिंह सिर्फ इज्जत बचाने के लिए झूठ बोल रहे हैं कि बैठक में राहुल गांधी और मलिकार्जुन खरगे भी मौजूद होंगे. लेकिन ऐसा कुछ भी होने वाला नहीं है. अगर बैठक हो भी जाती हो तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है."- प्रिंस राज, सांसद

2024 में जीत का दावा: इस दौरान प्रिंस राज ने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के जीत का दावा किया और कहा कि पुनः एक बार पूर्ण बहुमत से सरकार बना कर प्रधानमंत्री बनेंगे. प्रिंस राज ने बांग्लादेशी घुसपैठ पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की बातों पर कहा कि जो भी कानून बनते हैं उससे गरीब,असहाय,समाज के पिछड़े लोगों को फायदा मिलता है. अगर बिहार में ऐसा कुछ भी है तो कानून बनना चाहिए.

अब 23 जून को होगी विपक्षी दलों की बैठक:बता दें कि पहले विपक्षी दलों की बैठक 19 मई को होने वाली थी, लेकिन कर्नाटक विधानसभा चुनाव और वहां कांग्रेस की सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के कारण बैठक की तारीख आगे बढ़ा दी गई थी और 12 जून की तारीख निर्धारित हुई थी.

12 जून की बैठक को भी टालना पड़ा.मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने इसके पीछे का कारण बताया था कि कांग्रेस की तरफ से रिक्वेस्ट किया गया है. राहुल गांध और मल्लिकार्जन खरगे ने इस दिन आने में असमर्थता जतायी थी जिसके बाद बैठक को टालते हुए 23 जून का दिन बैठक के लिए तय किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details