पटना:कुर्बानी पर्व बकरीद (Bakrid) को लेकर बकरा बाजार (Bakra Market) गुलजार हो गया है. आगामी 21 जुलाई को बकरीद पर्व मनाया जाना है, लेकिन अभी से ही बाजारों में भीड़ उमड़ रही है. वहीं, शुक्रवार को लगे पशु मेले में आया सुल्तान (Sultan) बकरा आकर्षण का केंद्र बना रहा, जिसकी कीमत 40 हजार रुपये है.
ये भी पढ़ें-King Of The King की डाइट जान रह जाएंगे हैरान
बकरीद पर्व को लेकर लोगों में उत्साह है. अभी से ही बकरा खरीदने वालों की भीड़ उमड़ रही है. पटना के ग्रामीण क्षेत्र मसौढ़ी में प्रत्येक शुक्रवार को लगने वाला पशु मेला इन दिनों बकरों से गुलजार है. बकरा खरीदने वालों की अभी से ही भीड़ उमड़ रही है.
इस बकरा मंडी में सुल्तान बकरा काफी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. 80 किलो के इस बकरे की कीमत 40 हजार से अधिक बताई जा रही है. बकरे के मालिक मोहम्मद अशफाक ने बताया कि इस बकरे को वो राजस्थान से लाये थे, जो तोतापरी नस्ल का है, जिसकी उम्र दो साल हो गई है. बकरे को चने का भूसा, हरी सब्जियां और भींगा हुआ किशमिश खिलाया जाता है.
ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी: बकरा पालन से युवा किसान संजय सिंह लिख रहे तकदीर की इबारत
बहरहाल, पशु मेले में साधारण बकरे की कीमत 5 हजार से 8 हजार बताई जा रही है. बकरीद पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, बकरा मंडी बाजार पूरी तरह से गुलजार है. कोरोना काल में इस बार आर्थिक मंदी में बाजारों की रौनक फीकी रही, इसके बावजूद लोगों में उत्साह कम नहीं है.