पटना: बिहार विधानसभा के बजटसत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल में आरजेडी के अवध बिहारी चौधरी ने सिवान में बंद चीनी मिल का मामला उठाया. जिस पर पलटवार करते हुए गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि आप ही के शासन में सभी चीनी मिल बंद हुए थे आप भी मंत्री थे आपके ही कारगुजारियों को हम लोग ढो रहे हैं.
यह भी पढ़ें -BUDGET UPDATE LIVE : विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
'आरजेडी के शासनकाल में ही चीनी मिल हुआ बंद'
गन्ना उद्योग मंत्री से जब अवध बिहारी चौधरी सवाल पूछ रहे थे, तो मुख्यमंत्री ने भी मंत्री प्रमोद कुमार को बताया और उसी के बाद गन्ना उद्योग मंत्री ने आरजेडी पर ही हमला बोल दिया. बाद में विधानसभा के बाहर बातचीत में गन्ना उद्योग मंत्री ने कहा कि सरकार चीनी मिल नहीं चलाती है. हम लोग निवेशक को आकर्षित कर रहे हैं उन्हें ही चीनी मिल सौंपेंगे, लेकिन आरजेडीके शासनकाल में ही चीनी मिल बंद हुए थे और वही लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं.