बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD को चीनी मिल मामला उठाना पड़ा भारी, गन्ना मंत्री ने कहा- इन्हीं के शासन में हुआ था बंद - Sugarcane Minister Pramod Kuma reaction

बजट सत्र के दूसरे दिन आरजेडी विधायक के लिए सिवान में बंद चीनी मिल का मामला उठाना भारी पड़ गया. क्योंकि गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि आरजेडी के शासनकाल में ही चीनी मिल बंद हुए थे और वही लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं.

Siwan sugar mill case
Siwan sugar mill case

By

Published : Feb 22, 2021, 3:32 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा के बजटसत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल में आरजेडी के अवध बिहारी चौधरी ने सिवान में बंद चीनी मिल का मामला उठाया. जिस पर पलटवार करते हुए गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि आप ही के शासन में सभी चीनी मिल बंद हुए थे आप भी मंत्री थे आपके ही कारगुजारियों को हम लोग ढो रहे हैं.

यह भी पढ़ें -BUDGET UPDATE LIVE : विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

'आरजेडी के शासनकाल में ही चीनी मिल हुआ बंद'
गन्ना उद्योग मंत्री से जब अवध बिहारी चौधरी सवाल पूछ रहे थे, तो मुख्यमंत्री ने भी मंत्री प्रमोद कुमार को बताया और उसी के बाद गन्ना उद्योग मंत्री ने आरजेडी पर ही हमला बोल दिया. बाद में विधानसभा के बाहर बातचीत में गन्ना उद्योग मंत्री ने कहा कि सरकार चीनी मिल नहीं चलाती है. हम लोग निवेशक को आकर्षित कर रहे हैं उन्हें ही चीनी मिल सौंपेंगे, लेकिन आरजेडीके शासनकाल में ही चीनी मिल बंद हुए थे और वही लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं.

सीवान में बंद चीनी मिल मामले पर गन्ना मंत्री ने दिया प्रतिक्रिया

विपक्ष की मंशा कुछ और!
'अब भारत सरकार ने भी इथेनॉल बनाने की अनुमति दे दी है. इसकी मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंबे समय से कर रहे थे, तो बिहार के हित में क्या बड़ा फैसला है और चीनी मिल चले यह सरकार की भी मंशा है लेकिन विपक्ष की मंशा कुछ और है.'- प्रमोद कुमार, गन्ना उद्योग मंत्री

यह भी पढ़ें -जहरीली शराब से मौत और डीजल-पेट्रोल की मूल्यवृद्धि पर भाकपा माले का पैदल मार्च

गन्ना उद्योग मंत्री के जवाब से आरजेडी विधायक अवध बिहारी चौधरी को कहना पर बंद हो गया था. तभी तो आपसे आग्रह कर रहे हैं शुरू करने के लिए, लेकिन गन्ना मंत्री ने साफ कहा कि सरकार चीनी मिल नहीं चलाती है और ना चलाने की कोई योजना है लेकिन निवेशक आएंगे तो उन्हें जरूर चीनी मिल हम लोग सौंपेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details