पटना: बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार (Minister Pramod Kumar) ने सीतामढ़ी की रीगा चीनी मिल पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि 60 करोड़ से ज्यादा की धनराशि किसानों के केसीसी (Farmers KCC) के माध्यम से निकाली गयी है. 40 करोड़ से अधिक का किसानों का गन्ना मिल पर बकाया है. हमने डीएम को उसकी परिसंपत्ति जब्त कराकर किसानों का भुगतान करने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें- 'जहां बीजेपी की सरकार है वहां सरकारी तालिबानी, जहां नहीं वहां संघीय तालिबानी'
बता दें कि रीगा चीनी मिल मामले को बिहार सरकार ने गंभीरता से लिया है. चीनी मिल प्रबंधन ने बड़े पैमाने पर अनियमितता की है और करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप प्रबंधन पर लगा है. इस मामले में बिहार सरकार के मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिलाया है कि उनकी बकाया धनराशि मिलेगी और मिल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.