बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मनेर शरीफ दरगाह में सूफी महोत्सव का आयोजन, सिंगर अल्ताफ राजा ने बांधा समां - Latest News Of Patna

मनेर में मखदूम शाह जमालुद्दीन याहिया मनेर के दरगाह पर बिहार के पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की ओर से सूफी महोत्सव का आयोजन (Sufi festival organized in Maner) किया गया. बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर सूफी महोत्सव का उद्घाटन किया. इस मौके पर गायक अल्ताफ राजा ने अपनी गायिकी से समां बांध दिया. पढ़ें पूरी खबर...

सूफी महोत्सव
सूफी महोत्सव

By

Published : Jun 13, 2022, 8:48 AM IST

पटना: राजधानी पटना के नजदीक मनेर में सूफी महोत्सव का आयोजन (Sufi festival organized in Patna) किया गया. इस आयोजन को मखदूम शाह जमालुद्दीन याहिया मनेर के दरगाह पर पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन पटना के द्वारा आगाज किया गया. आयोजन स्थल पर पहुंचे राज्य के उपमुख्यमंत्री तार किशोर ने दीप प्रज्वलित कर सूफी महोत्सव का उद्घाटन किया.

यह भी पढ़ें:जहानाबाद: सूफी महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन की बैठक, कार्यक्रम स्थगित करने का मिला सुझाव

सूफी महोत्सव का आयोजन: सूफी महोत्सव को मनेरशरीफ दरगाह के परिसर में दो सालों बाद 2022 में फिर से आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, स्थानीय भाजपा सांसद रामकृपाल यादव, स्थानीय राजद विधायक भाई वीरेंद्र और मनेर खानकाह के गद्दी नशीन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस महोत्सव के उद्घाटन के बाद जिला प्रशासन की तरफ से तमाम अतिथियों को सम्मानित किया गया. सूबे के मुखिया नीतीश कुमार (Cm Nitish Kumar On Sufi Mahotsav) ने 2011 में मनेर स्थित मनेर शरीफ दरगाह पर सूफी महोत्सव का शुभारंभ किया था. हर वर्ष यहां पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के द्वारा सूफी महोत्सव का आयोजन किया जाता है. देश के मशहूर सूफी गायक भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं.




यह भी पढ़ें:मनेर सूफी महोत्सव में भड़के भाई वीरेंद्र, बोले- मुझसे मेरा हक छीना गया

पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने किया महोत्सव का आगाज: वहीं बीते कोरोना के दो सालों बाद इस महोत्सव को पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के द्वारा फिर से शुरु किया गया है. इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध सूफी गायक अल्ताफ राजा के अलावा कई अन्य स्थानीय सूफी गायक ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. वहीं सूफी महोत्सव का आगाज होते ही सूफी गायक अल्ताफ राजा ने माहौल बना दिया. गायक अल्ताफ राजा ने अपनी आवाज में सुपरहिट गाने से माहौल को गर्मजोशी से भर दिया. उन्हें सुनने के लिए पहुंचे हजारों श्रोताओं ने उनकी आवाज पर दीवाना हो गये. सारे लोग झूमने पर मजबूर हो गए. स्थानीय कलाकारों ने फिर अपनी प्रस्तुति दी, जिसने गीतों से पूरे माहौल में समा बांध दिया. वहीं सूफी महोत्सव में स्कूली बच्चे भी शामिल दिखे. अल्ताफ राजा के कई गानों पर स्कूली बच्चे खासतौर पर लड़कियां झूमती हुई दिखीं.



वहीं मौके पर उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि सरकार के पर्यटन विभाग की तरफ से आयोजित सूफी महोत्सव का कार्यक्रम काफी अच्छा लग रहा है. मनेर दरगाह का अपना ही अलग इतिहास है वैसे बिहार ज्ञान और विज्ञान की धरती रही है इसके अलावा संतो, ऋषि, मुनि की धरती रही है. इसलिए इस तरह का आयोजन होना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि मनेर शरीफ का अपना अलग ही इतिहास है, जो पूरे राज्य के लोगों को पता है. सरकार ने मनेर शरीफ को पर्यटन स्थल से जोड़ने का काम किया है. इसके विकास के लिए सरकार हमेशा तत्पर रही है.

सूफी गायक अल्ताफ राजा हुए काफी खुश:वहीं सूफी महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे सुप्रसिद्ध सूफी गायक अल्ताफ राजा ने कहा कि काफी खुशी है कि मनेर दरगाह में पहली बार राज्य सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा सूफी महोत्सव में परफॉर्मेंस करने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन को धन्यवाद देता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके अलावा राज्य के अलग-अलग जिलों में परफॉर्मेंस दिया है. पटना के मनेर शरीफ सूफी महोत्सव में मेरा पहला परफॉर्मेंस है. मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मनेर शरीफ दरगाह के परिसर में परफॉर्मेंस करने का मौका मिला है. गायक ने यह भी कहा कि पहले से बिहार काफी बदला है. सूफी गायन में बिहार के स्थानीय कलाकार काफी अच्छा परफॉर्मेंस दे रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details