पटनाः महंगाई झेल रहे लोगों को अब अपना महीने का बजट बढ़ाना होगा. बिहार में सुधा डेयरी ने दूध समेत अन्य उत्पादों की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है. सुधा डेयरी ने प्रति लीटर दूध की कीमत में दो रुपये की वृद्धि की है. नई दरें सात फरवरी से लागू हो जाएगी. इससे पहले नवंबर 2019 में सुधा ने कीमतें बढ़ाई थी.
नई कीमत की गई हैं तय
कंपनी की तरफ से बताया गया कि अलग-अलग फैट के दूध की नई कीमत तय की गई है. जिसका भुगतान अब पशुपालकों को किया जाएगा. पशुपालकों को अब 30.74 रुपये प्रति किलो से लेकर 39.57 रुपये किलो की दर से भुगतान किया जाएगा. साथ ही दूध के मूल्य का करीब 0.5 प्रतिशत समिति सचिव के मार्जिन में सशर्त वृद्धि की गई है. पशुपालकों को नई दर 11 फरवरी से मिलेगी.