बिहार

bihar

ETV Bharat / state

katihar Police Firing: 'प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाना ठीक नहीं, दोषियों पर दर्ज हो 302 का मुकदमा'... सुधाकर सिंह - RJD MLA Sudhakar Singh

कटिहार में बुधवार को बिजली के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने फायरिंग कर दी. इस घटना में दो लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है. पुलिस फायरिंग में मौत के बाद बिहार का सियासी माहौल गरमा गया है. भाजपा बिहार सरकार पर हमलावर है. इस बीच राजद विधायक ने भी इस मामले को लेकर सरकार को घेरा है. पढ़ें, पूरी खबर.

सुधाकर सिंह, राजद विधायक
सुधाकर सिंह, राजद विधायक

By

Published : Jul 27, 2023, 4:30 PM IST

सुधाकर सिंह, राजद विधायक.

पटना:कटिहार में बिजली के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस फायरिंग मामले पर सियासत तेज है. विपक्षी दल राज्य सरकार को इस मामले पर घेर रहा है, अब सत्ताधारी दल के विधायक ने भी सरकार की मुश्किल बढ़ा दी है. राजद के विधायक सुधाकर सिंह ने साफ-साफ कहा है कि प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाना ठीक बात नहीं है. उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

इसे भी पढ़ेंः Katihar Police Firing : 'लोग बदमाशी करेंगे तो लाठी गोली चलेगी ही', कटिहार फायरिंग पर ऊर्जा मंत्री का बयान

"बिजली की किल्लत को लेकर हमने कई बार सरकार को पत्र लिखा और अब देखिए कटिहार में क्या हुआ. उस प्रदर्शन में किसान भी शामिल थे, और पुलिस ने सरेआम गोली चला दी है. दो लोगों की मौत हुई है. यह घटना दुखद है और सरकार को सोचना चाहिए कि आखिर यह घटना क्यों हुई है. घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इस घटना की हम निंदा करते हैं." - सुधाकर सिंह, विधायक, राजद

बिजली के लिए हो रहा था आंदोलनः सुधाकर सिंह ने कहा कि घटना के वक्त मौके पर मौजूद जो भी अधिकारी थे उन पर दफा 302 के तहत मुकदमा दर्ज करना चाहिए. संविधान में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि जो लोग आंदोलन करें प्रदर्शन करें कोई मांग को लेकर सड़क पर उतरे उसे पर गोलियां चलाई जाए. सुधाकर सिंह ने कहा कि आखिर पुलिस ने क्यों गोली चलाई इस मामले की जांच होनी चाहिए. प्रशासन में बैठे लोग कुछ भी कह रहे हैं लेकिन यह बात मान के चलिए की बिजली के लिए आंदोलन हो रहा था.

भाजपा को भी आड़े हाथ लिया: राजद विधायक सुधाकर सिंह से जब पूछा गया कि बिहार सरकार के मंत्री कहते हैं कि जो प्रदर्शन कर रहा हो, दंगा कर रहा हो या तोड़फोड़ कर रहा हो उस पर लाठी गोली नहीं चलेगी तो क्या चलेगी. उन्होंने कहा कि यह बात उन्हें नहीं बोलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि वह बहुत जानकार मंत्री हैं लेकिन कहीं ना कहीं उम्र का असर है और यही कारण है कि इस घटना की लेकर वह इस तरह का बयान दे रहे हैं.

भाजपा किसान की समस्या नहीं उठातीः सुधाकर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर भी हमला करते हुए कहा कि वे इस घटना को लेकर सियासत कर रहे हैं. सुधाकर सिंह ने सवाल किया कि भाजपा ने मणिपुर में क्या किया, उन्होंने किसानों के साथ क्या किया यह बात उन्हें याद रखनी चाहिए. कभी भी भारतीय जनता पार्टी किसान की समस्या को लेकर सदन में कोई भी बात नहीं उठाती है. हम बिजली की समस्या को लेकर लगातार सदन में अपनी बात को रखे हैं.

क्या हुआ था कटिहार में: जिले के बारसोई में एसडीओ कार्यालय के पास बुधवार को विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प होने लगी. कहा जाता है कि पुलिस ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. फायरिंग में दो शख्स की मौत हो गई, जबकि कई जख्मी हैं. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details