पटना: पूर्व कृषि मंत्री सह आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह लगातार अपने बयानों से नीतीश कुमार पर हमला (JDU angry with Sudhakar statement) बोल रहे हैं. बिहार विधानसभा में सुधाकर सिंह ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कुर्सी के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. सुधाकर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार ठीक से नहीं चल रही है. मंडी कानून लागू करना नहीं चाह रहे हैं. शिक्षा व्यवस्था ठीक नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: सुधाकर सिंह ने CM नीतीश की कर्तव्य निष्ठा पर उठाए सवाल, कहा- 'ईमानदार नहीं हैं आप'
जदयू में नाराजगीः सुधाकर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने से अच्छा राष्ट्रपति शासन लगना होगा. सुधाकर सिंह ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री के लिए पहले से हमारी पसंद रहे हैं. सुधाकर सिंह के इस बयान से जदयू के नेता असहज हो रहे हैं. अब जदयू भी इसे लेकर राजद से नाराजगी जाहिर कर रहा है. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार के खिलाफ राजद विधायक सुधाकर सिंह की टिप्पणी का मतलब है वो महागठबंधन की सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं.
भाजपा के जयचंदः अभिषेक झा ने कहा कि इसका यह भी अर्थ है कि उन्हें अपने नेतृत्व लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के फैसले पर भरोसा नहीं है. वो उन्हें भी कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. उनके ऐसे ही बयानों की वजह से उन्हें नोटिस दिया गया. उन्होंने जवाब दिया लेकिन उन पर कार्रवाई सुनिश्चित नहीं की गई है. अब यह बात समझ से परे है की राजद की ऐसी क्या मजबूरी है कि भाजपा के ऐसे एजेंटों जयचंदों पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई है.