बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sudhakar singh replied: 'जब नीतीश कहते हैं कि 2005 के पहले बिहार की हालत खराब थी, तो मुझे बुरा लगता है' - etv bharat news

पूर्व कृषि मंत्री और राजद नेता सुधाकर सिंह (RJD MLA Sudhakar Singh) ने मुख्यमंत्री नीतीश के खिलाफ बयानबाजी करने मामले में मिले कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है. आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी को जवाब भेजा है. सिद्दीकी ने बताया कि इस मामले को राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के पास भेजा जा रहा है. उस पर अनुशासन समिति अंतिम फैसला करेगी. सुधाकर सिंह ने जवाब में क्या लिखा है, पढ़िये विस्तार से.

Sudhakar singh
Sudhakar singh

By

Published : Feb 1, 2023, 8:45 PM IST

अब्दुल बारी सिद्दीकी.

पटना: पूर्व कृषि मंत्री सह राजद विधायक सुधाकर सिंह (RJD MLA Sudhakar Singh) ने पार्टी की तरफ से जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है. नोटिस में सुधाकर सिंह ने तमाम बिंदुओं को उठाते हुए पार्टी पर सवाल खड़े किये हैं. कहा कि केवल उन्हीं को नोटिस जारी करना न्याय संगत नहीं है. यह पार्टी की एटूजेड नीति के अनुरूप नहीं है. सुधाकर सिंह पर आरोप था कि वह गठबंधन धर्म को ताक पर रखते हुए लगातार सीएम नीतीश पर हमला (Sudhakar Singh attack on CM) बोल रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Sudhakar Singh once again targeted Nitish: 'कुर्सी के लिए चार बार दल बदले, लेकिन नहीं बदली बिहार की तकदीर'

राजद नेता सुधाकर सिंह.

राजद का घोषित एजेंडा: अपने भेजे गए जवाब में सुधाकर सिंह ने लिखा है कि मैं उन्हीं मुद्दों को उठा रहा हूं जो राजद का घोषित एजेंडा रहा है. पार्टी के कई और नेता बहुत कुछ बोल रहे हैं. अकेले मुझे शो कॉज नोटिस भेजना ए टू जेड की नीति नहीं है. उन्होंने लिखा है कि राजद शुरू से ही नीतीश कुमार के मंडी कानून का विरोध करता रहा है. उसी बात को जब मैं कर रहा हूं तो पार्टी को किस बात का एतराज है? पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में नीतीश कुमार की नीतियों के खिलाफ नहीं बोलने का कोई प्रस्ताव भी पास नहीं हुआ था.

नीतीश के बयान से बुरा लगताः सुधाकर सिंह ने लिखा है कि जब नीतीश कुमार बार-बार यह कहते हैं कि 2005 के पहले बिहार की हालत खराब थी, तो मुझे बुरा लगता है. नीतीश कुमार लालू यादव और राबड़ी देवी पर ही निशाना साधते हैं. उन्होंने यह भी लिखा है कि उन्हें दुख इस बात का है कि जब भी पार्टी की नीतियों के मुताबिक किसानों, गरीबों की बात कर रहे थे तो जदयू के नेता उनके खिलाफ लगातार हमले कर रहे थे. उस समय राजद का कोई भी नेता उनके पक्ष में बोलने के लिए खड़ा नहीं हुआ.

इसे भी पढ़ेंः Sudhakar Singh Attack Nitish: CM नीतीश पर हमलावर सुधाकर सिंह- 'काम कीजिए चीनी से भी मीठे शब्द बोलूंगा'

महागठबंधन में बवाल :गौरतलब है कि सुधाकर सिंह लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. जिसेक चलते महागठबंधन में दरार की स्थिति पैदा हो गई है. उनके बयान के कारण ही उन्हें मंत्री पद से हाथ धोना पड़ा था, उसके बाद भी मुख्यमंत्री को लेकर उनके तेवर में कमी नहीं आयी थी. इसके बाद पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह को पार्टी ने 18 जनवरी को शो कॉज नोटिस जारी किया था. उन्हें 15 दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया था. नोटिस जारी होने के बाद भी सुधाकर सिंह, नीतीश कुमार के ऊपर लगातार हमला कर रहे थे.

अनुशासन समिति करेगी फैसलाः सुधाकर सिंह द्वारा दिए गए जवाब पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. सिद्दीकी ने कहा कि पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह का जवाब आया है. जिस बिंदु पर उनसे जवाब मांगा गया था, उन्होंने जवाब दिया है कि नहीं यह देखने वाली बात है. इस मामले को राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को भेजा जा रहा है. उस पर अनुशासन समिति अंतिम फैसला करेगी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details