बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में सुधा के उत्पाद 10 रुपए तक महंगे, 11 नवंबर से नई दर लागू - पनीर, पेड़ा और गुलाब जामुन भी हुआ महंगा

सुधा ब्रांड के उत्पादों में दस रुपये की तक की बढ़ोतरी की गई है. इन उत्पादों की नई दरें 11 नवंबर से लागू होंगी. बढ़ोतरी से घी, लस्सी, दही के सभी प्रकार, मक्खन के अलावा फ्लेवर्ड मिल्क को इससे मुक्त रखा गया है. पढ़ें पूरी खबर.

sudha milk products
sudha milk products

By

Published : Nov 10, 2021, 12:25 PM IST

पटनाः बिहार के लोगों पर कल से महंगाई का नया बोझ पड़ेगा. सुधा ब्रांड के उत्पादों की कीमत में बढ़ोतरी (Sudha Brands products price hike) 11 नवंबर से लागू होगी. दूसरी बार इस साल दूध और अन्य उत्पादों में वृद्धि करने जा रही है. इससे पहले फरवरी में भी बढ़ोतरी की गई थी. बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड(कॉम्फेड) ने सुधा उत्पादों की नई दर जारी कर दी है. सुधा के 1 लीटर दूध में 4 रुपये से लेकर 3 रुपये तक की वृद्धि की गई है. पनीर और पेड़ा सहित अन्य उत्पादों में भी 10 रुपए तक की वृद्धि की गई है.


इन्हें भी पढ़ें-छठ महापर्व का आज 'पहला अर्घ्य', यहां जानें अस्ताचलगामी भगवान भास्कर की उपासना का महत्व


मिली जानकारी के अनुसार सुधा का 1 लीटर फुल क्रीम दूध अब 52 रुपए की जगह कल से 56 रुपए प्रति लीटर में मिलेगा. वहीं आधा लीटर दूध की कीमत में 2 रुपए की वृद्धि की गई है. इसी तरह सुधा स्टैंडर्ड 1 लीटर दूध की कीमत 46 रुपये बढ़कर 49 रुपये हो जाएगा. इसके आधा लीटर में भी 2 रुपये की वृद्धि की गई है. पहले 23 रुपये में मिलता था कल ले 25 रुपये में मिलेगा.

इन्हें भी पढ़ें- छठ पूजा में सबसे पवित्र परंपरा है "कोसी भराई", जानिए "कोसी सेवना" का महत्व और विधि

वहीं गाय के दूध के 1 लीटर में 3 रुपये की वृद्धि की गई है. अभी 43 रुपये में मिलता है तो यह बढ़कर 45 रुपए हो जायेगा. इसके आधा लीटर में भी 2 रुपये की वृद्धि की गई है. वहीं 200 ग्राम पनीर में 5 रुपये की वृद्धि की गई है ढाई सौ ग्राम पेड़ा में 8 रुपये की वृद्धि की गई है और 1 किलो गुलाब जामुन में 10 रुपये की तो 1 किलो बालूशाही में भी 10 रुपये की वृद्धि की गई है.

कॉम्फेड के अधिकारियों के अनुसार मूल्य वृद्धि से दुग्ध उत्पादक किसानों को लाभ होगा. दूध उत्पादकों को दी जाने वाली राशि में प्रति किलो दूध पर 2.32 रुपये की वृद्धि की गई है, जो 33 रुपए 25 पैसे हो जाएगा. यह वृद्धि 4% फैट एवं 8.5 प्रतिशत एनएनएफ के दूध क्रय पर उत्पादकों को मिलेगा. इसी प्रकार 6% एवं 9% एनएनएफ के दूध उत्पादकों पर अब 40.20 रुपये प्रति किलो दिया जाएगा.

सुधा के दूध और अन्य उत्पादों में 1 साल में बिहार के लोगों पर दूसरी बार महंगाई की मार पड़ने वाली है. मूल्य वृद्धि के पीछे पेट्रोल डीजल और अन्य खाद्य पदार्थों में हुई वृद्धि कारण बताया जा रहा है. ऐसे इस बार दही की लस्सी और मक्खन की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details