पटना:बिहार में दूध के दामों में एक बार फिर से वृद्धि कर दी गई है. बिहार राज्य दूध सहकारी संघ लिमिटेड (Bihar State Milk Co-operative Federation) ने दूध के दामों को बढ़ा दिया है. अब सभी प्रकार के दूध के दामों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. सोमवार यानि 24 अप्रैल से लोगों को बढ़े हुए दाम पर दूध मिलेंगे.
ये भी पढ़ें- Milk Price Hike : महंगाई की पड़ सकती है मार! इन वजहों से और बढ़ेंगे दूध के दाम
सुधा दूध के दामों में बढ़ोतरी: बिहार राज्य दूग्ध सहकारी संघ लिमिटेड की ओर से जानकारी दी गई कि, सुधा डेयरी के माध्यम से मिलने वाले दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है. 24 अप्रैल सोमवार से सुधा के दूध के दाम में दो से तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी होगी. यानि सोमवार से लोगों को प्रति लीटर दो से तीन रुपये अधिक मूल्य चुकाना होगा.
24 अप्रैल से लागू होगी नई दर: दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण सहकारी संघ ने बताया कि दूध उत्पादन करने वाले किसानों का पैसा बढ़ाया जा रहा है. इसी के चलते सुधा दूध की कीमतों में बढ़तरी की जा रही है. बिहार राज्य दूग्ध सहकारी संघ लिमिटेड के पदाधिकारियों ने बताया कि सुधा के फुल क्रीम दूध की कीमत अभी तक 59 रुपये था. जो अब बढ़कर 62 रुपये हो जाएगा.
दो से तीन रुपये की होगी बढ़ोतरी: सहकारी संघ के अधिकारियों ने बताया कि 24 अप्रैल सोमवार से टोंड दूध की कीमत 49 रुपये हो जाएगी. सुधा के गाय का दूध अब 52 रुपये प्रति लीटर के दर से लोगों को मिलेगा. कॉमफेड के अधिकारियों ने बताया कि सभी प्रकार के दूध की कीमतों में 2 से 3 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है.