पटना: बिहार की नामी सुधा डेयरी दूध कम्पनी के प्रोडक्ट विक्रेता डीलर ने ग्राहक के साथ धोखाधड़ी की है. आरोप है कि डीलर ने ग्राहक को 200 लीटर एक्सपायरी सुधा गोल्ड दूध भेज दिया. इसके बाद ग्राहक ने वाहन रोककर डीलर से शिकायत की. ग्राहक ने अपने पिता के श्राद्ध कर्म के लिए दूध ऑर्डर किया था.
डेयरी डीलर ने ग्राहक के साथ की धोखाधड़ी, दे दिया 200 लीटर एक्सपायरी दूध - patna news
पटना से सटे पालीगंज में डेयरी डीलर के ऊपर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. आरोप है कि ग्राहक को एक्सपायरी दूध बेच दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर
मामला पालीगंज का है, जहां पटना सुधा डेयरी के प्रोडक्ट विक्रेता सुदर्शन प्रसाद सुधा डेयरी के ऊपर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के सदावह निवासी अभय कुमार ने 200 लीटर सुधा गोल्ड दूध को 50 रुपये प्रति लीटर की दर बुक किया. डेयरी संचालक ने तय समय पर ये दूध उसके घर पहुंचा दिया. ऐसे में ग्राहक ने जब दूध को देखा ते पता चला कि वो एक्सपायरी है.
डेयरी प्रबंधन मौन!
अभय ने आरोप लगाते हुए कहा कि 23 नवंबर को उसके पिता का श्राद्धकर्म है, जिसकी तैयारी के लिए 22 नवंबर को दूध ऑर्डर किया था. लेकिन डेयरी संचालक ने उन्हें 20 नवंबर का दूध दे दिया. इस मामले पर डेयरी प्रबंधन को सूचना दी गई है. अभी तक डेयरी संचालक और प्रबंधन की ओर से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं आई है. देखना होगा कि सुधा डेयरी क्या कुछ ठोस कदम उठाती है.