बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार सरकार का फैसला: सभी हाईवे पर खुलेंगे सुधा ढाबा, मिलेंगी कई सुविधाएं - sudha Dhaba

दीपक कुमार ने ईटीवी भारत से बताया कि बिहार सरकार जल्द ही लंबी दूरी की सड़कों और हाईवे पर शुद्ध रेस्टोरेंट का निर्माण करवाएगी. इसमें शौचालय भी होंगे. इससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को आराम और शौचालय इस्तेमाल करने का उचित प्रबंध होगा.

क्या बोले मुख्य सचिव दीपक कुमार
क्या बोले मुख्य सचिव दीपक कुमार

By

Published : Jan 3, 2020, 5:25 PM IST

पटना: ईटीवी भारत के खास बातचीत करते हुए बिहार सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सड़क मार्ग से सफर करने वाले यात्रियों को खुश कर देने वाली जानकारी दी है. मुख्य सचिव ने बताया है कि बिहार की तमाम लंबी दूरी वाली सड़कों पर सुधा का ढाबा खुलेगा. माने बिहार के सभी नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और लंबी दूरी की सड़को पर सुधा केंद्र खुलेंगे. इसके लिए सरकार ने नीति निर्धारण कर लिया है.

दीपक कुमार ने ईटीवी भारत से बताया कि बिहार सरकार जल्द ही लंबी दूरी की सड़कों और हाईवे पर शुद्ध रेस्टोरेंट का निर्माण करवाएगी. इसमें शौचालय भी होंगे. इससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को आराम और शौचालय इस्तेमाल करने का उचित प्रबंध होगा. मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य की तमाम सड़कें काफी बेहतर हैं, जिसके कारण सड़कों से यात्रा करने वाले की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. पूर्व में भी वेटिंग रूम और शौचालय बनाने का निर्णय था लेकिन अब सुधा के माध्यम से ही वेटिंग रूम और शौचालय का रख रखाव किया जाएगा.

क्या बोले मुख्य सचिव दीपक कुमार

खुश हुए यात्री
इस बाबत ईटीवी भारत ने कुछ यात्रियों से भी बातचीत की. यात्रियों ने बिहार सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सुधा रेस्टोरेंट और प्रतीक्षालय की व्यवस्था से काफी सुविधा मिलेगी. आज भी कई इलाकों में सुधा प्रोडक्ट नहीं मिलते हैं, जिससे इसकी भी सुविधा उपलब्ध होगी. एक महिला यात्री ने कहा कि महिलाओं के लिए शौचालय निर्माण और वेटिंग रूम तो काफी बेहतर है. वहीं, बच्चों को काफी सुविधा मिलेगी. बच्चों के शौचालय और खाने के लिए वेटिंग रूम का इस्तेमाल बहुत जरूरी है.

  • गौरतलब है कि राज्य में स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे में दूर-दूर तक वेटिंग हॉल और शौचालय नहीं होने के कारण आम यात्रियों को काफी परेशानी होती है. मुख्य सचिव की माने तो इसे देखते हुए सरकार ने सुधा केंद्र के साथ इसे जोड़ा है. दीपक कुमार ने यह भी कहा कि इससे सुधा के प्रोडक्ट्स का सुदूर इलाकों और अन्य राज्यों तक प्रचार होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details