पटना: गर्मी बढ़ने के बाद ही राजधानी पटना में अगलगीकी घटनाओं में इजाफा होने लगा है. इसी कड़ी में शनिवार को आलमगंज थाना क्षेत्र में खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज की पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया. लोगों की सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें : कूलर फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान
कूड़े के चिंगारी से लगी आग
घटना आलमगंज थाना के बजरंगपुरी विस्कोमान गोलंबर के पास की है, जहां खड़ी ट्रक में अचानक आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया. लोगों की सूचना फायर बिग्रेड की टीम ने घटनास्थल पर पहुचकर आग पर काबू पाया.ये आग कैसे लगीं कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं, स्थानीय लोगों की मानें तो कूड़ा के ढ़ेर में लगी आग की चिंगारी से ट्रक में आग लगी है.
ये भी पढ़ें : पटना में दो पक्षों के बीच खूब हुई पत्थरबाजी, कई राहगीर घायल, पुलिस बल तैनात
आग पर पाया गया काबू
लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. मौके पर मौजूद पुलिकर्मी ने बताया कि एक खड़ी ट्रक थी जो कि खाली था उसमें आग लग गयी. सूचना के बाद हम लोग यहां पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन ट्रक पूरी तरह जल कर खाक हो गया.