पटना:राजधानी के आईजीआईएमएस (IGIMS Patna) में शुक्रवार को ब्लैक फंगस (Black Fungus)के 100वें मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया. संस्थान के अधीक्षक मनीष मंडल ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी देते हुए म्युकर टीम की तस्वीर भी साझा की.
ये भी पढ़ें-Black Fungus: मरीजों के लिए 1700 वायल लिपोसोमल एंफोटेरिसीन बी इंजेक्शन कराए गए उपलब्ध: मंगल पांडेय
ब्लैक फंगस का इलाज
साथ ही कहा है कि 18 मई 2021 से हमारे संस्थान में ब्लैक फंगस का इलाज शुरू हुआ है और अभी तक चल रहा है. पिछले 20 दिनों से यहां मौजूद म्युकर विभाग के डॉक्टरों की ओर से लगातार मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया है. शुक्रवार को 100वें मरीज का डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन किया है. ये संस्थान के लिए गौरव की बात है.
संस्थान का लगातार मिल रहा सहयोग
मनीष मंडल ने कहा कि सरकार की ओर से भी लगातार हमारे संस्थान को सहयोग मिलता रहा है. यही कारण है कि हमारे डॉक्टरों की टीम उत्साहित होकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हमारे संस्थान में भर्ती सभी ब्लैक फंगस के मरीजों के सही इलाज को लेकर डॉक्टरों की टीम लगातार काम कर रही है.