पटना: बिहार की राजधानी पटना में डॉक्टरों ने एक कैंसर पीड़ित को मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया. दरअसल, एक महिला कैंसर पीड़ित मरीज का आधा से अधिक लीवर काटकर पटना के पारस अस्पताल (Paras Hospital Patna) के डॉक्टरों ने मरीज को मौत के मुंह से बाहर निकाला है. इस बात को लेकर अस्पताल के निदेशक डॉ एए हई ने शनिवार को अस्पताल में प्रेस वार्ता की. इस दौरान मरीज का इलाज करने वाले दोनों चिकित्सक डॉ नितिन कुमार और डॉक्टर आकांक्षा बाजपेई मौजूद रहीं. गैस्ट्रो सर्जन डॉक्टर नितिन कुमार ने बताया कि मोतिहारी की रहने वाली 65 वर्षीय रजिया खातून को पित्त की थैली का कैंसर था. इस कैंसर ने लीवर के दाएं भाग के रक्त आपूर्ति सिस्टम और पित्त की नली को अपनी चपेट में ले लिया था.
ये भी पढ़ें-बिहार के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की बढ़ी वार्षिक फीस, अब NEET में स्कोर कम हुए तो डॉक्टर बनना मुश्किल!
डॉक्टर ने बताया कि कैंसर मरीज को इलाज करने में काफी चुनौतियां थीं. क्योंकि, मरीज में पहले से पीलिया के लक्षण थे. गांठ भी बहुत बड़ी थी, जिस कारण तुरंत सर्जरी नहीं की जा सकती थी.डॉ नितिन कुमार ने बताया कि पीलिया के वजह से कीमोथेरेपी भी नहीं की जा सकती थी. ऐसे में उनकी टीम ने लीवर के बाएं हिस्से को पक्रयूटेनियस ट्रांसहेपेटिक पित्त ड्रेनेज नली द्वारा बाहर की ओर बहाव किया गया. इससे पिक्चर शरीर से बाहर निकलने लगा और कुछ दिनों में पीलिया कम हो गया और फिर अल्ट्रासाउंड विधि से बायोप्सी जांच हुई, जिसमें कैंसर डिटेक्ट हुआ.