पटना: कोरोना वायरस से उपजे विपरीत हालात में मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में सहायता लगातार राशि दी जा रही है. एक ओर जहां सत्ता पक्ष के सभी मंत्री, विधायक और विधान पार्षदों ने अपने एक माह का वेतन दिया है. वहीं, विपक्ष के नेता भी इसमें पीछे नहीं हैं. कई पूर्व जनप्रतिनिधियों ने भी इस महामारी से लड़ने के लिए सीएम रिलीफ फंड में सहायता राशि दी है. इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के साले और पूर्व राज्यसभा सांसद सुभाष प्रसाद यादव ने इस फंड में एक लाख रुपये की सहायता राशि दी है.
'अपनी हैसियत के हिसाब से मदद करें'
सुभाष प्रसाद ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण बिहार और भारत में ही नहीं पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है. इस संकट की घड़ी में हर किसी को अपनी हैसियत के हिसाब से मदद करनी चाहिए. उन्होंने इस महामारी से लड़ने के लिए सीएम नीतीश के कार्यों की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि मैं अपने निजी फंड से इस महामारी से लड़ने के लिए 1 लाख दे रहा हूं. जिसे दवा और जरूरतमंदों की सहायता में इस्तेमाल किया जाएगा.