पटना: जिले में सरकारी अनाज की कालाबाजारी का बड़ा रैकेट चल रहा है. अनुमंडल में जन वितरण प्रणाली पर प्रशासनिक पकड़ ढीली दिख रही है. आलम यह है कि सरकार के सख्त निर्देश के बाद भी अनाज की कालाबाजारी का गोरखधंधा शहर में थमने का नाम नहीं ले रहा है. मोकामा नगर परिषद में जमाखोरी की घटना सामने आई है.
मोकामा: अनुमंडल पदाधिकारी ने की दुकान में छापेमारी, सरकारी अनाज जब्त - भारी मात्रा में सरकारी अनाज जब्त
शहर में प्रशासनिक पकड़ ढीली होने की वजह से कारोबारियों के हौसले बुलंद दिख रहे है. आलम यह है कि गरीबों की अनाज से कालाबाजारियों का पेट भर रहा है. कई बार डीलरों पर प्रशासनिक कार्रवाई भी हुई है. उसके बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं हो रही है.
![मोकामा: अनुमंडल पदाधिकारी ने की दुकान में छापेमारी, सरकारी अनाज जब्त पटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9800955-373-9800955-1607390081841.jpg)
छापामारी कर बड़ी मात्रा में अनाज जब्त
मोकामा अनुमंडलाधिकारी सुमित कुमार ने एक निजी गल्ले की दुकान पर छापामारी कर बड़ी मात्रा में अनाज जब्त किया है. आशंका है कि जब्त अनाज सरकारी डीलरों से कालाबाजारी में खरीद की गई है. इस को लेकर अनुमंडलाधिकारी ने अनाज की जब्ती के बाद कानूनी कार्रवाई का भी आदेश दिया है.
छापामारी से पूरे शहर में मची खलबली
एमओ हरेंद्र कुमार ने अनाज जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है. एसडीओ की इस छापामारी से पूरे शहर में खलबली मच गई है. अनुमंडलाधिकारी सुमित कुमार ने छापामारी कर बड़ी मात्रा में अनाज जब्त किया है.