बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में दारोगा बहाली पर रोक पर अभ्यर्थियों का हंगामा, छात्रों ने पुलिस मुख्यालय घेरा - पटना लेटेस्ट न्यूज

राज्य में 2446 दारोगा के पदों पर बहाली की प्रक्रिया पर हाईकोर्ट ( Patna High Court ) ने स्टे लगा दिया. तत्काल प्रभाव से रोक के बाद अभ्यर्थियों ने पटना में जमकर हंगामा ( Daroga candidates protest in patna ) किया. पढ़ें पूरी खबर....

हंगामा करते दारोगा अभ्यर्थी
हंगामा करते दारोगा अभ्यर्थी

By

Published : Dec 3, 2021, 3:51 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 6:52 PM IST

पटनाःपटनाहाईकोर्ट ने बुधवार को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC Bihar Police Recruitment) द्वारा राज्य में 2446 दारोगा बहाली पर रोक ( Patna HC stay joining of Daroga Candidates ) लगा दिया. ऐसे में नाराज दारोगा अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को बेली रोड पर सरदार पटेल भवन का घेराव किया. 2000 से अधिक अभ्यर्थियों के इस प्रदर्शन से सड़क पर लगभग एक घंटे जाम की स्थिति बन गई. सड़क का ट्रैफिक सिस्टम पूरी तरह ध्वस्त हो गया.

इसे भी पढ़ें:पटना हाईकोर्ट ने बिहार में 2446 दारोगा की बहाली पर लगायी रोक

अभ्यर्थियों के प्रदर्शन से सड़क पर जो जाम लगा इस वजह से सड़क पर भी कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी हुई और गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं. ऐसे में पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और कई थानों के पुलिस और मजिस्ट्रेट सरदार पटेल भवन पहुंच गई. लगभग 45 मिनट तक अभ्यर्थियों को समझाने बुझाने का काम चला.

दारोगा बहाली पर रोक के बाद अभ्यर्थियों का हंगामा

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को समझाया कि जब वह एक बार मेरिट लिस्ट में आ गए हैं तो अभी नहीं तो थोड़े समय बाद ही उनकी बहाली की प्रक्रिया जरूर पूरी की जाएगी. अधिकारियों ने समझाया कि धरना प्रदर्शन करने की सही जगह गर्दनीबाग धरनास्थल है. सड़क पर प्रदर्शन की वजह से लंबा जाम लग गया है, ऐसे में उन लोगों के लिए बेहतर यही होगा कि सड़क से भीड़ को तुरंत हटाए.

काफी समझाने बुझाने के बाद दारोगा अभ्यर्थियों को धरना प्रदर्शन करने के लिए गर्दनीबाग भेजा गया और इसके लिए अभ्यर्थियों के आगे आगे पुलिस प्रशासन की टीम चल रही थी और पीछे पीछे अभ्यर्थी चल रहे थे. दारोगा के सफल अभ्यर्थियों ने सरदार पटेल भवन के घेराव करने के दौरान कोरोना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाए.

यह भी पढ़ें-बुजुर्ग महिला ने नहीं दिया वोट तो बौखलाया सरपंच प्रत्याशी, पीट पीटकर कर दी हत्या

बताते चलें कि 2446 दारोगा के पदों के लिए मेरिट लिस्ट में आए सभी अभ्यर्थियों का मेडिकल और कागजी डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सिर्फ उनके भर्ती की देर है. अभ्यर्थियों ने मीडिया में कुछ भी बोलने से साफ इनकार किया. उनका आरोप था कि रिजल्ट में एक-दो गड़बड़ी होने पर मीडिया ने बेवजह तूल दिया जिस वजह से उन लोगों का ज्वॉइनिंग अटक गई.

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 3, 2021, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details