पटनाःपटनाहाईकोर्ट ने बुधवार को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC Bihar Police Recruitment) द्वारा राज्य में 2446 दारोगा बहाली पर रोक ( Patna HC stay joining of Daroga Candidates ) लगा दिया. ऐसे में नाराज दारोगा अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को बेली रोड पर सरदार पटेल भवन का घेराव किया. 2000 से अधिक अभ्यर्थियों के इस प्रदर्शन से सड़क पर लगभग एक घंटे जाम की स्थिति बन गई. सड़क का ट्रैफिक सिस्टम पूरी तरह ध्वस्त हो गया.
इसे भी पढ़ें:पटना हाईकोर्ट ने बिहार में 2446 दारोगा की बहाली पर लगायी रोक
अभ्यर्थियों के प्रदर्शन से सड़क पर जो जाम लगा इस वजह से सड़क पर भी कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी हुई और गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं. ऐसे में पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और कई थानों के पुलिस और मजिस्ट्रेट सरदार पटेल भवन पहुंच गई. लगभग 45 मिनट तक अभ्यर्थियों को समझाने बुझाने का काम चला.
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को समझाया कि जब वह एक बार मेरिट लिस्ट में आ गए हैं तो अभी नहीं तो थोड़े समय बाद ही उनकी बहाली की प्रक्रिया जरूर पूरी की जाएगी. अधिकारियों ने समझाया कि धरना प्रदर्शन करने की सही जगह गर्दनीबाग धरनास्थल है. सड़क पर प्रदर्शन की वजह से लंबा जाम लग गया है, ऐसे में उन लोगों के लिए बेहतर यही होगा कि सड़क से भीड़ को तुरंत हटाए.