पटना: इस समय पूरा देश कोरोना संकट से जुझ रहा है. लॉकडाउन के कारण राजनीतिक गतिविधियां से लेकर पठन-पाठन का सभी कार्य ठप हैं. इस वजह से बिहार शिक्षा विभाग बिहार ने आठवीं तक के छात्रों को अगली कक्षा के लिए प्रमोट कर दिए हैं. सरकार के इस आदेश के बाद 72 हजार सरकारी प्राथमिक और मिडिल स्कूलों के छात्र बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट हो जाएंगे.
16 मार्च से होनी थी परीक्षा
बिहार के सरकारी प्राथमिक और मिडिल स्कूल में वर्ग 5वीं और छठी की परीक्षा 16 मार्च से और वर्ग एक से लेकर 4 तक की परीक्षा 6 और 7 मार्च को और कक्षा 6 और 7 की परीक्षा 26 मार्च को निर्धारित थी. इससे पहले कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने पहले ही 13 मार्च से अगले आदेश तक स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दे दिया था. जिसके बाद संक्रमण को लेकर लागू लॉकडाउन के बाद छात्रों की परीक्षा नहीं हो सकी.