धनरूआ के दरधा नदी में बच्चों का स्टंट पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में दरधा नदी उफान पर है. बाढ़ के पानी से नदियां लबालब भरी हैं. ऐसे में नदी में डूबने से बच्चों की मौत की खबर भी लगातार आ रही है. इसके बावजूद गांव में युवक देसी स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बच्चें धनरूआ थाना क्षेत्र के कोल्हाचक के पास दरधा नदी में देसी स्टंट करते हुए नजर आ रहे है. दरधा नदी में पुलिया से छलांग लगाकर नहाते हुए बच्चों को रोकने वाला कोई नहीं है और ना ही कोई अभिभावक इन बच्चों की सुरक्षा को लेकर पहल कर रहा है.
पढ़ें-flood in patna: धनरूआ में बाढ़ के पानी में डूबी धान की फसल, पुनपुन और दरधा नदी में उफान
धनरूआ के दरधा नदी में बच्चों का स्टंट: नहाने के दौरान स्टंट करना इन बच्चो के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. धनरूआ के कोलाहचक पुल से बच्चे लंबी छलांग लगा रहे हैं और कई तरह के स्टंट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि कोल्हाचक पुल के पास तकरीबन 25 फीट नीचे गहराई है. यह स्टंट कभी भी बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है.
नदी में छलांग लगाने की तैयारी में बच्चे बिहार में कई नदियों का जलस्तर बढ़ा : लगातार बारिश से बिहार की तमाम नदियां उफान पर हैं. ऐसे में मसौढ़ी की पुनपुन और दरधा नदी में बढ़ते जलस्तर और तेज धारा में बच्चों की स्टंटबाजी खत्म नहीं हो रही है. मस्ती में चूर बच्चे कभी पेड़ से चलांग लगाते हैं तो कभी पुल से लंबी छलांग लगाकर पानी में कूद जाते हैं. पानी की तेज बहाव में धाराओं को काटते यह सभी स्टंट कर रहे हैं. आपदा की मजिस्ट्रेट सह अंचलाधिकारी मधुमिता कुमारी ने कहा कि जलस्तर बढ़ने से नदियों और तलाव में स्नान करने वाले कम उम्र के बच्चों पर रोक लगाई गई है.
नदी में छलांग लगाता किशोर "कम उम्र के बच्चों को फिलहाल नदियों और तालाबों में स्नान करने से मनाही है. अभिभावकों को अपने बच्चों को नदियों में भेजने से रोकने के लिए कहा जा रहा है. इसके अलावा थाना को भी निर्देशित किया जा रहा है."-मधुमिता कुमारी, अंचलाधिकारी, धनरूआ