बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा आयुर्वेद कॉलेज और अस्पताल में अगले सत्र से शुरू होगी पढ़ाई: मंगल पांडेय

पटना में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रदेश में देसी चिकित्सा को विकसित करने में स्वास्थ्य विभाग लगा है. दरभंगा आयुर्वेद कॉलेज और अस्पताल में अगले शैक्षणिक सत्र से पढ़ाई शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

By

Published : Dec 13, 2021, 7:13 AM IST

पटना:बिहार के दरभंगा आयुर्वेद कॉलेज और अस्पताल (Darbhanga Ayurveda College And Hospital) में अगले शैक्षणिक सत्र से पढ़ाई शुरू करने के प्रयास कर दिये गये हैं. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Health Minister Mangal Pandey) ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग देसी चिकित्सा को विकसित करने में लगा है. विभाग वर्षों से बंद सरकारी आयुर्वेद कॉलेज सह अस्पताल में पढ़ाई शुरू कराने का प्रयास कर रहा है.

ये भी पढे़ं:18 साल से बंद पड़े दरभंगा आयुर्वेद कॉलेज में अगले सत्र से शुरू होगी पढ़ाई, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आयुर्वेद कॉलेज और अस्पताल दरभंगा में वर्षों से पढ़ाई बंद है. पूर्व में 30 सीटों पर बीएएमएस कोर्स में दाखिला होता था, लेकिन उसके बाद सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन (CCIM) ने इस कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी. दरभंगा आयुर्वेद कॉलेज और अस्पताल में पढ़ाई और चिकित्सा सेवा शुरू करने के लिए शिक्षकों और चिकित्सकों की कमी दूर की जा रही है. बारह शिक्षकों और चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गई है. बंद विभागों और सेवाओं को शुरू किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि दरभंगा के साथ-साथ बेगूसराय आयुर्वेद कालेज और अस्पताल के दो नए भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. फिलहाल पटना और बेगूसराय स्थित आयुर्वेद कॉलेज सह अस्पताल में पढ़ाई हो रही है. दरभंगा के आयुर्वेद कॉलेज और अस्पताल को मान्यता मिल जाने के बाद प्रदेश में आयुर्वेद पढ़ाई के लिए तीन सरकारी संस्थान हो जाएंगे. इसके बाद भागलपुर स्थित आयुर्वेद कॉलेज और अस्पताल की मान्यता दिलाने के प्रयास किये जाएंगे. इसके लिए आवश्यक मानकों को पूरा किया जा रहा है. साथ ही आयुर्वेदिक, होमियोपैथी और यूनानी चिकित्सा कॉलेजों की शैक्षिक और आधारभूत संरचना की कमियां दूर की जाएंगी.

ये भी पढे़ं:दरभंगा आयुर्वेद कॉलेजः ओपीडी सेवा का संजय सरावगी ने किया उद्घाटन, भवन निर्माण के लिए 1 अरब 95 करोड़ से ज्यादा की राशि मंजूर

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details