पटना:बिहार के दरभंगा आयुर्वेद कॉलेज और अस्पताल (Darbhanga Ayurveda College And Hospital) में अगले शैक्षणिक सत्र से पढ़ाई शुरू करने के प्रयास कर दिये गये हैं. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Health Minister Mangal Pandey) ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग देसी चिकित्सा को विकसित करने में लगा है. विभाग वर्षों से बंद सरकारी आयुर्वेद कॉलेज सह अस्पताल में पढ़ाई शुरू कराने का प्रयास कर रहा है.
ये भी पढे़ं:18 साल से बंद पड़े दरभंगा आयुर्वेद कॉलेज में अगले सत्र से शुरू होगी पढ़ाई, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आयुर्वेद कॉलेज और अस्पताल दरभंगा में वर्षों से पढ़ाई बंद है. पूर्व में 30 सीटों पर बीएएमएस कोर्स में दाखिला होता था, लेकिन उसके बाद सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन (CCIM) ने इस कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी. दरभंगा आयुर्वेद कॉलेज और अस्पताल में पढ़ाई और चिकित्सा सेवा शुरू करने के लिए शिक्षकों और चिकित्सकों की कमी दूर की जा रही है. बारह शिक्षकों और चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गई है. बंद विभागों और सेवाओं को शुरू किए जा रहे हैं.