पटना: एएन कॉलेज में मैट्रिक के छात्रों के उपद्रव के बाद पटना एंड कॉलेज का मोर्चा एएन कॉलेज यूनियन के छात्रों ने संभाल लिया है.मैट्रिक की परीक्षामें शामिल होने वाले छात्रों के एडमिट कार्ड और आई कार्ड चेक कर कॉलेज में चल रहे परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जा रही. हालांकि घटना के बाद पूरे कॉलेज परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
एएन कॉलेज में मैट्रिक के छात्रों का उपद्रव यह भी पढ़ें-मैट्रिक की सोशल साइंस की परीक्षा रद्द होने से नाराज छात्रों का हंगामा, गाड़ियों में तोड़फोड़
छात्रों का हंगामा
पटना एंड कॉलेज का मोर्चा एएन कॉलेज यूनियन के छात्रों ने संभाला दरअसल मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन पटना के एएन कॉलेज में हुई आयोजित मैट्रिक की परीक्षा देने आए सैकड़ों परीक्षार्थियों ने एएन कॉलेज परिसर के बाहर और कॉलेज कैंपस में जमकर तोड़फोड़ की. छात्रों ने उपद्रव के दौरान दर्जनों गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को आयोजित अंग्रेजी की परीक्षा से पहले ही किसी ने यह अफवाह उड़ा दी कि अंग्रेजी की परीक्षा के प्रश्न पत्र वायरल हो रहे हैं. 'जब बात कॉलेज की इज्जत की आती है तो यूनियन, कॉलेज की इज्जत बचाने की हर संभव कोशिश करता है और इसी कड़ी में कुछ उपद्रवी छात्रों ने इस तरह की हरकत की है. परीक्षा देने आए छात्रों को यह मालूम है कि परीक्षा सेंटर के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहती है. बावजूद इसके परीक्षा देने आए छात्रों का इस तरह से उपद्रव करना ठीक नहीं.'- अजीत, यूनियन के सदस्य
AN कॉलेज में हंगामे के बाद यूनियन के छात्रों ने संभाला मोर्चा कॉलेज यूनियन के छात्रों ने संभाला मोर्चा
दूसरी ओर सामाजिक विज्ञान की परीक्षा रद्द होने से गुस्साए छात्रों ने कॉलेज कैंपस के बाहर और कॉलेज कैंपस में लगी गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की है. हालांकि इस पूरे घटना के बाद कॉलेज यूनियन के छात्रों ने मोर्चा संभालते हुए एएन कॉलेज में मैट्रिक की परीक्षा देने आए छात्रों का आई कार्ड और एडमिट कार्ड देखकर मुख्य द्वार पर खड़े हो गये और चेक करके परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल तक जाने की अनुमति दी.
मूकदर्शक की भूमिका में पुलिस
आपको बता दें कि कॉलेज कैंपस को पुलिस छावनी में तो जरूर तब्दील कर दिया गया है. और यहां मौजूद पुलिस सिर्फ मूकदर्शक बनी नजर आई. मौके पर मौजूद यूनियन के छात्रों ने स्थिति को संभाला और मामला शांत करवाया है. हालांकि इस मामले में अभी तक पांच छात्रों को हिरासत में लेकर आस पास के सीसीटीवी कैमरो को खंगाल उपद्रवियों की पहचान करने में पुलिस जुट गई है.