बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vande Bharat Express: पहला सफर का छात्र-छात्राओं ने उठाया आनंद, पेंटिंग कर पीएम का जताया आभार

रांची से पटना वंदे भारत में पहले दिन छात्र छात्राओं सफर कर इसका आनंद उठाया. इस दौरान छात्र छात्राओं ने पेंटिंग कर प्रधानमंत्री का आभार जताया. बिहार झारखंड को जोड़ने वाली इस ट्रेन का यात्रियों को बेसब्री से इंतजार था. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 27, 2023, 3:44 PM IST

वंदे भारत में पहला सफर का छात्र-छात्राओं ने आनंद उठाया.

पटनाःबिहार वासियों को हाईस्पीड ट्रेन में सफर करने का सपना पूरा हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पहले दिन रांची से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की गई. पहले दिन इस ट्रेन में छात्र-छात्राओं के साथ अतिथियों ने यात्रा का आनंद उठाया. इस दौरान छात्रों ने वंदे भारत को लेकर पेंटिग के साथ-साथ लेख लिखकर खुशी जताई.

यह भी पढ़ेंःVande Bharat Express: ट्रेन में एयर होस्टेस बनीं आकर्षण का केंद्र, ईटीवी भारत के साथ कीजिए वंदे भारत का शानदार सफर

छात्र छात्राओं में खुशीः छात्र छात्राओं ने वंदे भारत ट्रेन में सवार होकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी ट्रेन है. छात्राओं ने कहा कि इसमें सवार होकर मुझे काफी खुशी मिल रही है. छात्र-छात्राओं ने डिजिटल इंडिया की तर्ज पर बंदे भारत पर कई स्लोगन लिखा है. इस दौरान अतिथियों ने पहले दिन वंदे भारत ट्रेन में सफर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया.

पहले दिन रांची से पटना पहुंची ट्रेनः बिहार झारखंड को जोड़ने वाली इस ट्रेन का यात्रियों को बेसब्री से इंतजार था. वंदे भारत पहले दिन रांची से पटना के लिए रवाना हुई. बुधवार से सुबह 7 बजे पटना से रांची के लिए रवाना होगी. दोपहर 1 बजे रांची पहुंचेगी. इसके बाद शाम 4ः15 बजे रांची से पटना के लिए रवाना होगी, जो रात के 10ः05 बजे तक पटना पहुंच जाएगी. इसमें पूरी सुविधा फ्लाइट की तरह दी गई है. एयर होस्टेस की तरह अटेंडेंट भी मौजूद रहेंगी.

6 घंटे में पूरा होगा सफरः वंदे भारत पटना से रांची का सफर मात्र 6 घंटे में पूरा कर लेगी. पटना से रांची तक का इकॉनोमिक क्लास(EC) का किराया 1930 रुपए तय किया गया है, जिसमें कैटरिंग चार्ज को भी शामिल किया गया है. वहीं अलग से नाश्ता, चाय और पानी का 170 रुपए तय किया गया है. चेयर कार(CC) की बात करें तो पटना से रांची के लिए 1025 रुपए (कैटरिंग चार्ज शामिल) किराया तय किया गया है. इसमें भी अलग से नाश्ता, चाय और पानी का 137 रुपए तय किया गया.

इस तरह है किरायाः रांची से पटना के लिए इकॉनोमिक क्लास(EC) का किराया 2110 रुपए तय किया गया है, जिसमें कैटरिंग चार्ज को भी शामिल किया गया है. वहीं अलग से नाश्ता, चाय, पानी और रात का खाना के लिए का 349 रुपए तय किया गया है. अगर सिर्फ नाश्ता, चाय और पानी लेते हैं तो 105 रुपए लगेगा. इसी तरह चेयर कार(CC) का 1175 रुपए किराया है. अलग से नाश्ता, चाय, पानी और रात का खाना के लिए का 288 रुपए तय किया गया है. अगर सिर्फ नाश्ता, चाय और पानी लेते हैं तो 66 रुपए लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details