बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेटी सुरक्षा को लेकर राजधानी में छात्राओं ने निकाली रैली, CM से सुरक्षा की मांग

प्रदेश में लड़कियों के साथ बढ़ रहे अत्याचार को लेकर राजधानी की स्कूली छात्राओं ने रैली निकाली और लड़कियों की सुरक्षा के लिए सीएम से गुहार लगाई.

पटना
पटना

By

Published : Dec 12, 2019, 9:32 PM IST

पटना:राज्य में लड़कियों के साथ लगातार हो रहे अत्याचार के मामले को लेकर सिटीकोर्ट के राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय की छात्राओं ने रैली निकाली. इस रैली में छात्राओं ने बेटी बचाओ और बेटियों को सुरक्षा देने का नारा लगाया. साथ ही उन्होंने सरकार से बेटियों की सुरक्षा देने की मांग की.

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेटियों की सुरक्षा की बात करते हैं. साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान चलाते हैं. इसके बावजूद भी आए दिन सूबे में लड़कियों और महिलाओं के साथ अत्याचार देखने को मिलता है. ऐसे में राजधानी की स्कूली छात्राओं ने लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सीएम से न्याय की गुहार लगाई है.

पेश है रिपोर्ट

सरकार से सुरक्षा की मांग
लड़कियों की सुरक्षा की मांग को लकेर निकाले गई इस रैली में छात्राओं ने कहा कि आए दिन लड़कियों और महिलाओं के साथ सरेआम छेड़खानी की जाती है. इससे हमें डर लगता है. सरकार से हमारी मांग है कि हमें सुरक्षा दी जाए. वहीं, इस रैली में शामिल पटनासिटी अुनमंडलाधिकारी राजेश रौशन ने कहा कि बच्चियों को जागरूक करने के लिए यह रैली निकाली गई थी. इस रैली के माध्यम से बच्चियों ने सुरक्षा की मांग की है. उन्हें हम कहना चाहते हैं कि वे महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काफी सजग हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details