पटना:राजधानी के पटना कॉलेज में ड्यूटी कर रहे 2 ट्रेनी दारोगा को छात्रों ने पत्थर से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. यह घटना पटना कॉलेज के पास कृष्णा घाट की है. जहां कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों ने कुछ युवतियों पर छींटाकशी की थी. इसका विरोध करने पर मौके पर मौजूद ट्रेनी दारोगा संतोष कुमार और राजेश पासवान को छात्रों ने एक पत्थर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
पटना कॉलेज में पत्थरबाजी, 2 ट्रेनी दारोगा घायल - पटना के कृष्णा घाट
कृष्णा घाट पर मौजूद कॉलेज के छात्रों ने घाट पर मौजूद कुछ युवतियों पर अश्लील कमेंट कर रहे थे. वहां मौके पर मौजूद ट्रेनी दारोगा संतोष कुमार और राजेश पासवान ने छींटाकशी कर रहे छात्रों को रोकने का प्रयास किया. इससे वहां मौजूद छात्र आक्रोशित हो गए.
गंभीर रूप से घायल
घटना दोपहर की है, जब पटना के कृष्णा घाट पर मौजूद कॉलेज के छात्रों ने घाट पर मौजूद कुछ युवतियों पर अशलील छींटाकशी कर रहे थे. वहां मौके पर मौजूद ट्रेनी दारोगा संतोष कुमार और राजेश पासवान ने छींटाकशी कर रहे छात्रों को रोकने का प्रयास किया. इससे वहां मौजूद छात्र आक्रोशित हो गए. इसके बाद छात्रों ने दोनों ट्रेनी दारोगा पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. जिसमें दोनों ट्रेनी दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए.
बनाया गया है पुलिस बूथ
मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पटना पुलिस की टीम पहुंचकर हालात को काबू किया. वहीं, घायल दोनों दारोगा को आनन-फानन में पीएमसीएच पहुंचाया. जहां उनका प्राथमिक उपचार शुरू किया गया. बता दें कि पटना कॉलेज में पटना पुलिस की तरफ से पुलिस बूथ बनाया गया है. जिससे कॉलेज में मौजूद असामाजिक तत्व और उपद्रवी छात्रों पर नकेल कसी जा सके.